RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS: कानपुर(Kanpur) में पिछले कुछ महीनों से विवादों में घिरी कमिश्नरी की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में अब दागदारों की छटनी शुरू हो गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेकर क्राइम ब्रांच में तैनात सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें एक दरोगा, तीन हेड कांस्टेबल और तीन सिपाही शामिल हैं। चर्चा ये भी है कि डीसीपी क्राइम भी जल्द बदल सकते हैं। अभी डीसीपी मुख्यालय के पास डीसीपी क्राइम का अतिरिक्त प्रभार है।(KANPUR NEWS)
पेट्रोल साढ़े 9 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता
डाक्टर्स पर मारपीट करने और इलाज में हीलाहवाली का आरोप
पति लद्दाख और पत्नी अरुणाचल ट्रांसफर, दोनों जगहों में 3100 किमी का फासला
लगातार खड़े हो रहे थे सवाल(KANPUR NEWS)
करीब दो महीने पहले एटीएम हैकर अमित चौहान पकड़ा गया था, जिसमें क्राइम ब्रांच का हेड कांस्टेबल अमित चौधरी का नाम सामने आया था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच के सिपाही प्रबल व सिपाही राजीव यादव का भी नाम आया था। मामले में जांच जारी है। इसके बाद सर्विलांस प्रभारी मोहम्मद आसिफ का बदमाश संग याराना उजागर हुआ था। तब से लगातार पूरी क्राइम ब्रांच पर सवाल खड़े हो रहे थे।
लाइन हाजिर कर दिया(KANPUR NEWS)
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा शुभम यादव, हेड कांस्टेबल शमशाद अली, शिववीर सिंह, रवि कुमार व सिपाही अंकुर भदौरिया, लाखन सिंह और देवांश सिरोह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पहले मोहम्मद आसिफ निलंबित किया जा चुका है।
सिलिंडर के दाम 200 रूपए घटाने का लाभ कितने को मिलेगा
Video of Kanpur DM Neha Sharma Goes Viral
आठ पुलिसकर्मियों को मिली तैनाती(KANPUR NEWS)
क्राइम ब्रांच में आठ नए पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है। सीसामऊ थाने के दरोगा विक्रम सिंह, चकेरी के हेड कांस्टेबल विनेाद कुमार, कर्नलगंज के हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, स्वरूपनगर के सिपाही शीतांश गंगवार, पुलिस लाइन से सिपाही सूरज सिंह व सिपाही पूनम के अलावा ट्रैफिक से हाकिम सिंह व यूपी-112 से सिपाही अभिषेक कुमार को क्राइम ब्रांच में तैनाती दी गई है।
कैदी नंबर 241383 को अब मिलेंगे 30 रूपए रोजाना
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
फार्मासिस्ट भी क्लिनिक खोलकर मेडिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे !
क्राइम ब्रांच में कुछ बदलाव किया गया है। नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। क्राइम ब्रांच को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। आगे भी बदलाव संभव हैं। -आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर , कानून व्यवस्था