Kanpur News : महिला आयोग की सदस्य (Women Commission member) पूनम द्विवेदी ने सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई की। जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न समेत महिलाओं से जुड़े 22 प्रकरणों की सुनवाई की गई।
घूस, पेशगी, सुविधा शुल्क लेने वालों पर बडी कार्रवाई की तैयारी
‘Squid Game’ Season 2 Trailer: रिलीज हुआ ट्रेलर
फरियाद एक सास ने अपनी बहू के खिलाफ महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी के सामने लगाई, बोली , मुझे मेरी बहू से बचाओ। सास शिव कुमारी सिंह ने बताया कि उनके बेटे की कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो गई है। तब से बहू बहुत परेशान कर रही है। वह प्रापर्टी में हिस्सा चाहती है। उन्होंने बताया कि बहू ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बेटे को फंसा लिया था और मंदिर में शादी कर ली थी। महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने संबंधित थाना को जांच का आदेश दिया है।
अभिलाषा पांडेय ने पति पंकज पांडेय और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ मारपीट करने की शिकायत की। पूनम द्विवेदी ने जनसुनवाई में आईं महिलाओं से कहा कि किसी भी प्रकार के उत्पीडन, घरेलू हिंसा में सहायता के लिये तत्काल 112 नंबर डॉयल करें। महिला हेल्प लाइन 1090 व 181 में भी काल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
कामरान अहमद की पत्नी आफरीन खातून ने अपनी पति से प्रताड़ना की शिकायत की। कहा, पति आए दिन मारपीट करते हैं। इसी तरह, अदिति राय ने कहा कि मंगेतर कमल कुमार के साथ उनकी गोदभराई की रस्म हुई थी। इसके बाद कमल ने शादी करने से मना कर दिया है।
महिला आयोग की सदस्य ने दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान करने का निर्देश दिया। एडीएम (भू/अ) रिंकी जायसवाल, एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह, डीपीओ जयदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
डफरिन, जेल व राजकीय बालिका गृह का किया निरीक्षण
महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने महिला जनसुनवाई करने के बाद डफरिन अस्पताल, जेल, वन स्टॉप सेंटर और राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया। डफरिन में मरीजों ने वेंटीलेटर की मांग की। आयोग की सदस्य ने अस्पताल की निदेशक से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि वेंटीलेटर प्रस्तावित है और प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने राजकीय बालिका गृह में रह रही बालिकाओं के खान-पान के साथ सर्दी को लेकर विशेष इंतजाम करने का निर्देश दिया। जेल में भी उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिया।