Kanpur News: कानपुर (kanpur) में डेंगू के संक्रमण का फैलाव तेज हो रहा है। सोमवार को 18 रोगियों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इनमें 14 रोगी शहर के हैं और चार बाहरी जिलों के हैं। आठ रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने छह शहरियों में डेंगू की पुष्टि की है।
छात्र की अपहरण के बाद हत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर यूनिवर्सिटी के VC विनय पाठक पर कमीशन वसूलने का आरोप
स्वास्थ्य विभाग करा रहा जांच…(Kanpur News)
कानपुर नगर में डेंगू के सक्रिय मरीज 45 हैं। कई रोगी घरों में रहकर ओपीडी स्तर पर इलाज करा रहे हैं और 16 रोगी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जिन सैंपल की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ रही है, स्वास्थ्य विभाग उन सैंपल को लखनऊ भेजकर स्वाइन फ्लू, चिकुनगुनिया, स्क्रब टाइफस की भी जांच करा रहा है।
एसीएमओ डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि…(Kanpur News)
उर्सला और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू की जांच निशुल्क कराई जा रही है। उर्सला लैब से कुल 11 रोगियों की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इनमें आठ शहर के हैं और तीन बाहर के हैं।
व्रत कथा के बिना नहीं पूर्ण होती है भगवान विष्णु की पूजा
चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने का मन है तो बनाएं वेज स्प्रिंग रोल
ऐसे बनाये मुँह में घुल जाने वाले पनीर मलाई कोफ्ता
एफएसओ के कम होने पर कुछ नहीं बोले राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र