KANPUR NEWS: जल है तो कल है, यह महज एक नारा नहीं हकीकत है. तेजी से गिरते ग्राउंड वाटर लेवल की वजह से आने वाले समय में कानपुर (KANPUR NEWS) में भयावह ‘जल संकट’ हो सकता है. यह हम नहीं, बल्कि भूगर्भ जल विभाग के आंकड़े बयां कर रहे हैं. दरअसल, पिछले पांच साल में सिटी के ऐसे कई इलाके हैं, जहां पर ग्राउंड वाटर लेवल लगातार घट रहा है. वहीं विभाग साल में एक दफा भू जल सप्ताह चला कर जागरूकता से अपना पल्ला झाड लेता है। (KANPUR NEWS)
कानपुर नगर आयुक्त पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
BJP नेता ने हड़पी 6 करोड़ की जमीन, किसान ने किया सुसाइड
KANPUR NEWS: वहीं भूजल चोरी करने वालों पर नकेल कसने में हीलाहवाली बरत रहे हैं। भूगर्भ जल विभाग वैज्ञानिक डॉ. अविरल सिंह (Ground Water Department Scientist Dr. Aviral Singh) बताते हैं कि जिन जगहों पर ग्राउंड वाटर लेवल कम हो रहा है। उस एरिया को चिन्हित कर उसकी लिस्ट बनाई जाएगी. ताकि वाटर लेवल को बढ़ाया जा सके. वहीं, लोगों से भी अपील है कि पानी का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करें, ताकि वाटर लेवल पर कभी संकट न आए। बिना एनओसी लेकर कंटेनर में पीने का पानी बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
शहर के महत्वपूर्ण आवासीय इलाके (KANPUR NEWS)
दरअसल, भूगर्भ जल विभाग हर वर्ष प्री मानसून और पोस्ट मानसून आंकड़े जारी करता है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर रोड, आवास विकास, पनकी कटरा, कालपी रोड, गुजैनी, श्यामनगर, जरौली, समेत अन्य इलाकों में जलस्तर हर साल औसतन 60 सेंटीमीटर से अधिक नीचे गिर रहा है. जिन इलाकों में तेजी से ग्राउंड वाटर लेवल घट रहा है, वह शहर के महत्वपूर्ण आवासीय इलाके हैं।
भू जल चोरी पर नकेल नहीं (KANPUR NEWS)
गिरते भूजल स्तर की ओर लोगों का ध्यान नहीं जा रहा हैं। विभाग भी भूजल चोरी करने वालों पर नकेल कसने में हीलाहवाली बरत रहे हैं। सभी कमर्शियल बिल्डिंग, कारखानों, होटलों, अस्पतालों को भूजल विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है। लेकिन अब तक चंद ही एनओसी ली गई है। अफसर बताते हैं कि पचास होटलों ने एनओसी ली है जबकि तीन सौ से अधिक होटल रजिस्टर्ड हैं। वहीं अस्पताल की ओर से कोई एनओसी नहीं ली गई है।
धडल्ले से कंटेनर में बेचा रहा पानी (KANPUR NEWS)
बिना एनओसी लिए पूरे शहर में और कई मार्केटों में कंटेनर में पीने के पानी को बेचा जा रहा है। भू जल चोरी बडे पैमाने पर की जा रही है। लेकिन विभाग कम कर्मचारियों की दुहाई देता है। अफसर बताते हैं कि कुछ स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
ज्यादा इस्तेमाल हो रहा पानी (KANPUR NEWS)
भूगर्भ जल विभाग के मुताबिक, ग्राउंड वाटर लेवल गिरने का मुख्य कारण है कि पानी का अधिक इस्तेमाल करना. ऐसे में लेवल लगातार कम होता जाता है. दूसरी तरफ, मानसून सीजन में रेनवाटर हार्वेंस्टिंग से सिस्टम से पानी को बचाने की कोशिश की जाती है, लेकिन इससे कोई अधिक फर्क नहीं पड़ रहा है. जिस कारण वाटर लेवल लगातार गिर रहा है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ब्लॉक में भी हालत खराब (KANPUR NEWS)
वहीं दूसरी तरफ, ब्लॉक में भी तेजी से वाटर लेवल गिर रहा है. जिसमें भीतरगांव और बिल्हौर सबसे आगे है. गिरते जलस्तर को रोकने के लिए ग्राम पंचायतों में जल संचयन योजना तैयार कराई गई है, किसानों को जागरूक किया जा रहा है, किसानों को गन्ना के अलावा कम सिंचाई वाली फसलें उगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, इसेसे पानी की बचत होगी, वहीं, अटल भूजल योजना में कई स्थानों पर पानी की टंकी व तालाबों का निर्माण भी कराया जा रहा है.
ये मुख्य इलाके (मीटर में) (KANPUR NEWS)
जगह——2018—–2023
हमीरपुर रोड–15.09—22.71
आवास विकास–14.90– 17.05
पनकी कटरा—5.59—-6.02
कालपी रोड—29.10—30.10
श्यामनगर—27.25—29.75
हंसपुरम—-10.20—-16.88
बाबूपुरवा—32.15—33.29
पियोंडी जाजमऊ-5.59—7.15
गंगापुर—–17.65—-18.7
ब्लॉकों की स्थिति (मीटर में) (KANPUR NEWS)
जगह– 2018—2023
भीतरगांव–7.99- 14.92
बिल्हौर——- 12.04- 12.96
चौबेपुर—-3.13-4.17
बिधनू—6.15-6.62
घाटमपुर–18.78–17.29
पतारा—-20.98–18.42