KANPUR NEWS : करौली शंकर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त होने से लाखों करोड़ों लोगों के जीवन से दुखों का अंत हुआ और उनके जीवन में एक नए ऊर्जावान जीवन की शुरुआत हुई है.
करौली शंकर महादेव के ऐसे तमाम भक्त देश विदेश में अपना जीवन खुशी खुशी यापन कर रहे हैं. और देश विदेश से ऐसे भक्त पद यात्रा एवं दंडवत यात्रा कर के दरबार में करौली शंकर महादेव को धन्यवाद करने एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं. KANPUR NEWS
बौद्ध कथा कराने पर दलित समुदाय पर हमला
स्वाद के बेमिसाल भारतीय छप्पन भोग के 25 साल
उन्हें में से बड़ी तादात में ऐसे भक्त जिनके जीवन को करौली शंकर महादेव (Karauli Shankar Mahadev) का सानिध्य एवं उनका प्रेम प्राप्त हुआ. उन भक्तों ने करौली शंकर महादेव को धन्यवाद देने के दरबार के समर्थन लिए बलि प्रथा खत्म करने के लिए, नशा मुक्त समजा के के लिए आज कानपुर (KANPUR) में परमट स्थित बाबा श्री आनंदेश्वर (Anandeshwar temple) धाम मंदिर से 600 से अधिक भक्तों ने पैदल दंडवत यात्रा शुरू किया. बता दे की यह दंडवत यात्रा आज रामादेवी में रात्रि में विश्राम करेगी.
बता दे की पुनः दंडवत यात्रा दिनांक कल सुबह करौली शंकर महादेव आश्रम पर विश्राम करेगी. बता दें कि दंडवत यात्रा में भारत के विभिन्न विभिन्न प्रदेशों और शहरों से बड़ी तादात में युवा, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं,कन्याएं यात्रा में सम्मिलित रहे. जहां सभी भक्त करौली शंकर महादेव की जय के जयकारों के साथ में दंडवत यात्रा कर रहे थे. भक्तों का कहना था की बाबा मां और करौली शंकर महादेव के आशीर्वाद से उनका जीवन धन्य हुआ है. बाबा को धन्यवाद करने के उनकी कृपया पाने के लिए आज ये दंडवत यात्रा कर रहे हैं.
KDA NEWS : 1 अरब 52 करोड़ में बिके केडीए के 405 प्लॉट