KANPUR NEWS : जिला कारागार का मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह ने निरीक्षण किया और बन्दियों से बातचीत की। KANPUR NEWS
TSH पर सांसद Ramesh Awasthi और DM के बीच मानकों को लेकर बहस
बदलने वाला है रिजर्वेशन चार्ट का समय, जानिए
सभी अधिकारियों द्वारा कारागार चिकित्सालय, पाकशाला, वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम, लीगल एड क्लीनिक, बन्दियों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को देखा गया। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा बन्दियों से उनके मुकदमें की वर्तमान स्थिति, अपील किए जाने, निःशुल्क विधिक सहायता दिए जाने, लोक अदालत आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा तथा ADM CITY डॉ. राजेश कुमार (ADM CITY Dr. Rajesh Kumar) मौजूद रहें।
गंगापुल पर वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत
निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने को कहा
जो बन्दी अपने निजी अधिवक्ता की व्यवस्था करने में समर्थ है, उनको निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में कारागार अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जो बन्दी जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर अपने मुकदमों का निस्तारण कराना चाहते हैं उनके प्रार्थना-पत्र सम्बन्धित न्यायालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश भी कारागार अधिकारियों को दिए गए।
कानपुर, आगरा, बरेली और लखनऊ समेत 5 जिलों में बारिश, अयोध्या सबसे ठंडा शहर
चिकित्सा सुविधा के बारे में ली जानकारी
कारागार चिकित्सालय के माध्यम से बन्दियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। बन्दियों के समुचित इलाज के लिए कारागार चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए। पाकशाला में निरीक्षण के दौरान बन्दियों के लिए तैयार किए गए भोजन की गुणवत्ता को मानक के अनुरूप पाया गया।
शिमला समेत हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट