RAHUL PANDEY
लापरवाही और मनमाने तरीके से काम करने और डीएम के अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी कार्यशैली में सुधार न करने की गाज जिला खनन अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह (District Mining Officer Kunwar Bahadur Singh) पर गिर गई है।
17 ठिकानों समेत 55 प्रतिष्ठानों में छापा
पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स और ईडी का छापा
उन्हें देर शाम तत्काल प्रभाव से हटा मुख्यालय से अटैच कर दिया है। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि शासन ने जिला खनन अधिकारी को हटा दिया है। उनको मुख्यालय अटैच किा गया है। उनकी ओर से कई लापरवाही बरती गई, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
अवैध खनन (Illegal mining) समेत अन्य शिकायत होने पर कानपुर देहात के जिला खनन अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह का तबादला कानपुर (kanpur) किया गया था। जिले में भी उनके समय में धड़ल्ले से मिट्टी समेत अन्य खनन होता रहा। घाटमपुर खनन एरिया में सरकारी पट्टा धारक के अवैध मनमाने खनन करने के बावजूद अनदेखी की। आला अफसरों के अल्टीमेटम के बाद खनन संचालक के खिलाफ के कार्रवाई हुई। भंडारण लाइसेंस डीएम की ओर शिकायतों का निस्तारण समय से ऑनलाइन स्वीकृत करने के बावजूद आदेश जारी करने में समय लगा दिया। अवैध खनन समेत अन्य किसी भी कार्य की मानटीरिंग ठीक से नहीं की गई। सिर्फ एक खनन पट्टा संचालित होने के बाद भी मनमाने तरीके से काम किया गया। लगातार कानपुर का नाम अवैध खनन को लेकर सुर्खियों में रहा। डीएम (DM) के आदेश के बाद भी कार्रवाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी। आइजीआरएस पोर्टल के शिकायतों के निस्तारण में भी हीलाहवाली की जा रही थी। इससे कानपुर (KANPUR) की रैंक गिर रही थी। इस संबंध में डीएम (DM) की ओर से कई दफा खनन अधिकारी को चेतावनी भी जारी की गई , लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।
योगी सरकार ने लागू की एलएडीसीएस प्रणाली
क्यों कांवड़िया सावन में गंगाजल से करते हैं भगवान शिव का अभिषेक?
क्या है पुंसवन संस्कार, क्यों माना गया है जरूरी
लस्ट स्टोरीज 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
माननीयों का संरक्षण प्राप्त
दरअसल कुंवर बहादुर सिंह (District Mining Officer Kunwar Bahadur Singh) को कई माननीय का वारदहस्त प्राप्त था। कार्यालय में भी उनकी किसी से नहीं बनती थी। मनमाने तरीके से काम करना उनकी आदत में शुमार था। आम लोगों की छोडिए वह आलाधिकारियों तक की नहीं सुनते थे। कई बडे उनके संरक्षण में काम करते थे। इस तरह की शिकायतें लगातार डीएम तक पहुंच रही थीं। इस संबंध में पूर्व डीएम रहीं नेहा शर्मा ने भी खनन अधिकारी को नोटिस देकर चेतावनी दी थी।
जानें जूं की समस्या से निजात पाने के घरेलू उपाय
क्या है मंदिरों में लगी घंटी का महत्व, जानिए
मानक बगैर तन रही इमारतों पर केडीए वीसी विशाख जी सख्त
क्यों अधूरी रह गई थी भगवान की मूर्तियां?, जानिए कथा