KANPUR NEWS : मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, होगी शांति चारों ओर… आई रे रंग बिरंगी होली आई रे… यह गीत स्पास्टिक केंद्र के बच्चों ने गाए। KANPUR NEWS
लगातार इतने दिन बैंकों की छुट्टियाँ, करें चेक
आईजीआरएस रैंकिंग को नहीं सुधार सका, जिले को 61वीं रैंक मिली
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) और उनकी पत्नी रश्मि सिंह स्पास्टिक केंद्र पहुंचे और बच्चों के साथ जमकर होली खेली। डीएम ने कहा कि ये स्पेशल बच्चे हैं, जिनमें प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। ये बच्चे सामान्य बच्चों से अधिक प्रतिभावान है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से होली में कई शानदार प्रस्तुतियां की। इन बच्चों की आंखों में आशाएं, चैलेंज और अवसर के साथ-साथ जश्न भी है।
डीएम पहुंचे पीएचसी जागेश्वर, सीएमओ को दिया कार्रवाई का आदेश
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जूनियर कक्षा के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने वाद्य यंत्र पर बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी बजाकर मन मोह लिया। संस्था के सीनियर दिव्यांग छात्रों ने बृज की होली नाटक की प्रस्तुति की।
प्री स्कूल के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने भगवान कृष्ण, राधा और उनके भक्तों के बीच के प्रेम को अपने नृत्य में दिखाया। बच्चों ने होरी खेले रघुवीरा अवध में, होरी खेले रघुवीरा… के गीत पर जमकर डांस किया। दिव्यांग तरुण में होली के गीत होली आई रे रंग बिरंगी होली आई रे प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी रश्मि सिंह के साथ बच्चों को होली के कपड़े, रंग व पिचकारी भेंट किया। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे।
खाद्य विभाग की टीम को जांच में मिला बदबूदार खोया, 14 क्विंटल खोया जब्त