KANPUR NEWS : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (District Magistrate Rakesh Kumar Singh) ने गुरुवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में एक करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण के कामों की समीक्षा के दौरान नाराजगी जताई।
ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे DM
बैठक से अनुपस्थित तीन अफसरों से जवाब-तलब कर नोटिस जारी किया है। डीएम ने आदेश दिया कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं को काली सूची में डालिए। निर्माण की प्रगति हर रोज जानिए। वेतन रोकने, प्रतिकूल प्रविष्टि देने का काम कीजिए पर काम नहीं अटकने चाहिए।
रिहंद बांध ओवरफ्लो, खोले 9 फाटक, बह गया नेशनल हाइवे 31
एपी फैनी जमीन कब्जाकांड में सलीम बिरयानी अरेस्ट
कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति अत्यंत खराब
जिलाधिकारी ने CDO दीक्षा जैन से कहा कि विकास कार्यों को लेकर कार्यदायी संस्थाओं की प्रगति अत्यंत खराब है। इनके कामों की रोज समीक्षा कर रिपोर्ट दें। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की दो परियोजनाओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरीपाल व बिठूर का अलग से निरीक्षण कराकर स्थिति समझें। लंबे से धन के अभाव में लटकी परियोजनाओं व धन मिलने की संभावना न होने पर पोर्टल पर उन्हें हटाएं। धन मिलने के बाद ही उनको पोर्टल पर अपलोड करें। सीएमआइएस पोर्टल पर परियोजना अपडेट नहीं करने वाली कार्यदायी संस्थाओं से स्पष्टीकरण मांगा।
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने की मांग, सुनवाई 24 सितंबर
अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी ने राज्य विद्युत उत्पादन निगम, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, एसटीपीआइ के अफसरों के बिना कारण अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। सौ प्रतिशत धनराशि मिलने पर भी काम में देरी वाली संस्थाओं से जवाब तलब किया जाएगा। धन के अभाव में रुकी परियोजनाओं के लिए शासन को पत्र भेजें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा समेत संबंधित अफसर उपस्थित रहे।
इन कार्यों की जानी प्रगति
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में स्पेशल टास्क फोर्स कार्यालय भवन का निर्माण ,अग्निशमन केंद्र, पनकी के प्रशासनिक भवन, ह्दय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, आईटीआई कल्याणपुर एवं पांडु नगर में निर्माणाधीन आईटी लैब, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, मौरंग मंडी आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।