KANPUR NEWS: कानपुर में 6 अगस्त 2022 को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक दबंग, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर को रिवॉल्वर लेकर दौड़ाते हुए देखा गया। डाक कर्मचारी किसी तरह छिपकर जान बचाता नजर आया था। KANPUR
1984 Sikh Riot: सिख दंगा केस में सज्जन कुमार दोषी करार
मामला सनिगवां चकेरी में हुआ था। व्यस्तता के चलते फोन न रिसीव कर पाने पर सनिगवां भाभानगर निवासी आशुतोष पाठक ने पोस्टमास्टर को रिवॉल्वर लेकर दौड़ा लिया था। मामले की सुनवाई करते हुए डीएम कोर्ट ने आशुतोष पाठक का आर्म्स लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
फ्रीबीज पर नाराजगी जाहिर कर की ये टिप्पणि
30 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज, सुबह से निकली तेज धूप
दबंग ने फोन न उठाने पर तानी थी रिवॉल्वर
पुलिस के मुताबिक दबंग का फोन नहीं उठाने पर आशुतोष पाठक ने ऐसी हरकत की थी। उसकी रिवॉल्वर लाइसेंसी थी। दबंग आशुतोष पाठक को वहां मौजूद लोगों ने रोका भी तो वह नहीं माना। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भी भेजा था। तब पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम (DM)) को रिपोर्ट भेजी थी। मूलरूप से बलिया के खरौनी गांव में रहने वाले विशाल कुमार गुप्ता सनिगवां पोस्ट ऑफिस में असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर पद पर तैनात थे। घटना के वक्त वो ऑफिस में काम कर रहे थे।
तख्त नहीं दिया तो बेलीपार थाने लाकर दुकानदार को जमकर पीटा
रणवीर इलाहाबादिया की फिर बढ़ीं मुश्किलें, YouTube ने लिया एक्शन