KANPUR NEWS: शस्त्र का गलत प्रयोग करने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने 5 असलहा लाइसेंस निरस्त किए हैं। इसमें कानपुर हिंसा के आरोपी रहे हाजी वसी और अब्दुल रहमान का असलहा लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। KANPUR NEWS
लॉरेंस विश्नोई का शूटर एनकाउंटर में ढेर
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। कुल 5 शस्त्र लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं। शस्त्र का दुरुपयोग कर समाज में भय व्याप्त करने का सभी आरोपियों के द्वारा किया गया। KANPUR LATEST NEWS
कानपुर हिंसा के आरोपी का शस्त्र निरस्त
कानपुर हिंसा के आरोपी हाजी वसी निवासी चमनगंज, थाना चमनगंज के दो असलहा लाइसेंस कैंसिल किए गए। दंगा फैलाने समेत अन्य अपराधों में शामिल अब्दुल रहमान निवासी चमनगंज थाना चमनगंज पर पिस्टल लाइसेंस निरस्त किया गया।
‘भगवा वस्त्र पहनने वाला हर कोई साधु नहीं’, ‘रावण भी साधु के ही वेश में आया था’
CSA में 3 योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण
घर की छत से की थी हवाई फायरिंग
देवकीनगर थाना नौबस्ता निवासी अजय शर्मा ने लाइसेंसी पिस्टल से घर की छत पर हवाई फायरिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम कोर्ट भेजी थी।
फत्तेपुर थाना बर्रा निवासी धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने हाईवे की सर्विस रोड शिवराजपुर पर हवाई फायरिंग करके क्षेत्र में भय फैलाने का काम किया। इनकी पिस्टल के लाइसेंस को निरस्त किया गया।