KANPUR NEWS : होली और रमजान महीने के साथ होने में किसी को कोई परेशानी न हो इसके मद्देनजर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों संग बैठक की। KANPUR NEWS
विश नहीं करोगे, आपका कलेक्ट्रेट 223 साल का हो गया
यहां 13 मार्च को होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मस्वानपुर – जामा मस्जिद होते हुए जाने वाले जुलूस के समय लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिएl डीएम ने कहा कि ने नगर निगम, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित करे।
डीएम ने कहा कि सारी स्ट्रीट लाइट को सही कराया जाए, वहीं लाठी मोहाल में बाबूराम सीताराम हलवाई की दुकान के बगल में एक मेनहोल धंस गया है, जिसे जल्द ठीक कराया जाए।
तीन मिनट लेट अफसर को गेट आउट, 13 मिनट लेट सांसद के बेटे अधिकारी को एंट्री
बुलडोजर चलाने से पहले देनी होगी नोटिस, एडीएम सिटी को बनाया नोडल अधिकारी
सभी एसडीएम और नोडल एडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि नगर में स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी की सुविधा बेहतर है या नहीं l नगर निगम की ओर से संवेदनशील स्थानों पर लोकल चौकी और रास्ते में चूना डलवाने के निर्देश दिए गए कोतवाली, रावतपुर, और बाबूपुरवा थानों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गएl होली खेलते समय बजने वाले साउंड की आवाज बहुत तेज ना हो इसके लिए संबंधित को निर्देश दिए गएl
एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार (ADM City Dr. Rajesh Kumar), ए डी एम, वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर , उप जिलाधिकारी सदर व अन्य संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
खाद्य विभाग की टीम ने आगरा से आया तीन लाख का खोया कराया नष्ट