KANPUR NEWS : आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ DM ने शुक्रवार को बैठक की। डीएम (DM Rakesh Kumar Singh) ने अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि योजना के तहत भर्ती मरीज से एक भी धनराशि नहीं ली जाएगी। शिकायत मिलने पर योजना से अस्पताल को सूची से बाहर कर दिया जाएगा। KANPUR NEWS
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक
DISASTER AT KANPUR : गंगा में डूबते दो लोगों को रेस्क्यू किया
DM ने निर्देश दिए कि अस्पताल के बाहर प्रदर्शित करना होगा कि उक्त अस्पताल योजना के तहत सूचीबद्ध है। ताकि लोगों को इसकी पूरी जानकारी हो सके। वहीं समिति के सामने 1284 रिजेक्ट केस रखे गए। DM ने सभी केस की समीक्षा कर और वन टू वन मीटिंग करने के बाद ही कोई निर्णय लेने के लिए कहा।
यूपीएसआईडीसी टॉप 10 बकाएदारों में
जारी रहेगी कांवड़ रूट पर नाम लिखने की रोक
डीएम की अध्यक्षता में होगी समीक्षा बैठक
आईएसए विडाल टीपीए यूपी लखनऊ संस्था को यह भी कहा कि भविष्य में नियमानुसार ही केस रिजेक्ट किए जाएं। अनावश्यक किसी भी अस्पताल को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिससे कि योजना का लाभ लोगों को ठीक तरह से मिल सके। सीपीडी रिजेक्ट केसेज की समीक्षा बैठक हर माह डीएम की अध्यक्षता में होगी।