KANPUR NEWS : जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मध्य रात्रि रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
कानपुर आर्यनगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कोर्ट में सरेंडर
जिलाधिकारी द्वारा सर्दी के बढ़ते मौसम के मद्देनजर, जनपद के विभिन्न रैन बसेरो का मध्य रात्रि औचक निरीक्षण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे में आने वाले लोगो को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े तथा उनसे कोई शुल्क आदि न लिया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परमट मंदिर, फूलबाग तथा घंटाघर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।