KANPUR NEWS : ”साहब, नायब तहसीलदार संचेडी रिचा सचान अपने कार्यालय में समय पर नहीं आती हैं। KANPUR NEWS
वह पिछले छह महीने से उनसे मिल नहीं पा रहा। कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई के दौरान संचेडी निवासी राजेश अपनी फरियाद लेकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचे। LATEST KANPUR NEWS
कानपुर में 123 सेंटर पर होगी बोर्ड परीक्षा, मुख्य सचिव ने तैयारियों को लेकर की वीसी
भूकंप आए तो घबराएं नहीं, ध्यान रखें ये जरूरी बातें….
डीएम ने तत्काल रिचा सचान को फोन लगाया तो नायब तहसीलदार ने बताया कि इस समय हाईकोर्ट प्रयागराज में है। डीएम ने कहा कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
डीएम बोले- ‘न शर्म है, न भय है, सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है’
कानपुर मेयर ने तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन
जनता की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने नायब तहसीलदार रिचा सचान से सीयूजी नंबर के संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक सीयूजी नंबर नहीं मिला है। इसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें समय से कार्यालय में बैठने के साथ-साथ CUG नंबर के नियमित इस्तेमाल करने व प्रार्थी से मिलकर उसकी समस्या का समय से समाधान करने के सख्त निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मेरे द्वारा किए गए निरीक्षण का इंतजार ना करें बल्कि इसके पहले ही अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करें , जिससे शासन की नीतियों को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक समय से पहुंचाया जा सकेl
भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन का बड़ा फैसला
महाकुंभ- संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद