KANPUR NEWS : डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नए जिला गजेटियर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गजेटियर का अध्ययन करने के साथ ही हर वर्ग के लोगों से जानकारी कर नए गजेटियर की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में नदारद चार अफसरों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है।
पांच जिलों के एडीएम को प्रतिकूल प्रविष्टि
जानिए बजट में किसानों के लिए और क्या-क्या
इस बैठक में सभी अधिकारी भी शामिल होने थे लेकिन जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई उपस्थित नहीं हुए। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और जवाब तलब करने को कहा। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा गजेटियर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य गजेटियर संबंधी कार्य को समय से पूरा कराएं।
1984 में तैयार हुआ था
जिले में 1984 में तैयार किए गए गजेटियर को फिर से नए तरीके से तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिले के वरिष्ठ नागरिक, साहित्यकार, कलाकार, आर्थिक व्यवस्था के जानकार, उद्यमियों, व्यापारियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को शामिल कर जिला गजेटियर की रूपरेखा तैयार करने को कहा है।
BUDGET 2024 : जानिए, बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता
सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार का फैसला रोका
छात्रों से भी ली जाएगी जानकारी
नवीन निर्मित गजेटियर में इतिहास, सूचना, कला एवं संस्कृति, राजनीतिक परिदृश्य तथा धार्मिक स्थल आदि कोई भी बिंदु छूटने न पाए। इसके साथ जिला संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिले के विश्वविद्यालयों से संपर्क कर शोध कर रहे अध्यापक, छात्रों से भी जानकारी ली जाए। बता दें कि गजेटियर में इलाके की सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक जानकारी होती है।
कमेटी का किया गया गठन
जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि नवीन गजेटियर तैयार के लिए अध्यायवार कमेटी का गठन करें। कमेटी के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी होगी कि वह समस्त सूचनाओं का संकलन कर उसे साफ्ट एवं हार्ड कापी के रूप में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि गजेटियर संबंधी सूचनाएं समय पर तैयार होती जाएं।