KANPUR NEWS : शहर में खुले मेनहोल, गड्ढों और नालों में गिरकर हो रही मौतों का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) पहुंच गया है। आयोग ने डीएम (DM) और नगर आयुक्त को आठ हफ्ते में कार्रवाई करने का आदेश दिया है। KANPUR NEWS
धीमे विकास कार्यों पर कमिश्नर ने फटकारा
कोहरे के कहर से लगभग 100 ट्रेनें लेट
आयोग ने कार्रवाई करके शिकायतकर्ता को बताने का निर्देश दिया है। खुले मेनहोल, गड्ढों और नाले में गिरकर लगातार शहर में मौतें हो रही थी। इसके बावजूद नगर निगम और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी शिकायत सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रवीण फाइटर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की थी। जिसको संज्ञान में लेकर आयोग ने सुनवाई की है।KANPUR NEWS
ढकने होंगे खुले मेनहोल व गड्ढे
आयोग ने जिले के डीएम (DM) और नगर आयुक्त को आठ सप्ताह के अंदर खुले मैनहोल, गड्ढों और नालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। महामंत्री ने बताया कि इस तरह की घटनाओं के लिए सीधे तौर पर नगर निगम व प्रशासन जिम्मेदार है। इसके बावजूद उनकी ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। इसलिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे लगातार बेवजह मौतें शहर में न हो।
कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनें देरी से चलेंगी, LIST