KANPUR NEWS : सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमे डीएम राकेश कुमार सिंह (DM RAKESH KUMAR SINGH) ने कहा कि चकेरी एयरपोर्ट सम्पर्क के प्रारम्भ में स्थित कट को बन्द कर लगभग 200 मीटर आगे कट बनाया जाए।
अरौल हादसे में जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
पतारा में फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। सभी राष्ट्रीय मार्गों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित पर्याप्त साइनेज बोर्ड लगाए जाए। अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-दो पीडब्लूडी मंधना-गंगा बैराज मार्ग में लाइटिंग की व्यवस्था का अतिरिक्त प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें।
ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को रौंदा
सगे भाई और भतीजे ने जमीन विवाद में बुजुर्ग का प्राइवेट पार्ट काट कर भागे
अवैध विज्ञापन हटाएं, वसूले पैसा
नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर के विभिन्न मार्गों पर लगाए गए अवैध विज्ञापन बोर्डों को एक व्यापक अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाही करें। अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाकर उनसे वसूली की जाए। सीएमओ जिले में 108 टोल फ्री नम्बर की एम्बुलेंस की अद्यतन स्थित और सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर 5 मिनट में एम्बुलेंस पहुंचने की व्यवस्था के सम्बन्ध में इमरजेंसी मेडिकल एक्शन प्लान बनाएं।
प्रदेश के डिप्टी सीएम पर दिया बडा फैसला, ‘यह सिर्फ एक ओहदा है’
IGRS की रैकिंग में जिला टाॅप 50 में भी नहीं, 65वें नंबर पर पहुंचा
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
बीएसए और डीआईओएस स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के मध्य निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित कराकर, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाए। कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग पर पतारा आबादी भाग में पैदल फुट ओवरब्रिज बनाया जाए। जीएम जलकल शहर के सभी मार्गो का निरीक्षण कर मार्ग पर स्थित मैनहोल को मार्ग की लेपित सतह के स्तर पर रखने सम्बन्धी आवश्यक कार्रवाई करें। बैठक में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, बीएसए, एआरटीओ आदि मौजूद रहे।