KANPUR NEWS : जनसुनवाई के दौरान DM राकेश कुमार सिंह शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। शिकायतों के संबंध में फरियादी के सामने ही संबंधित अफसरों को निस्तारण का आदेश दिया जा रहा है। मंगलवार को कई मामले ऐसे आए जिसपर डीएम ने नाराजगी जाहिर की।
अरबों की NAZUL भूमि सरकारी हुई
नामजद 12 फरार आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू
नगर आयुक्त कार्यालय में जबरन घुसे ABVP कार्यकर्ता
उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जनसुनवाई के दौरान काजीखेड़ा लाल बंगला के राम कुमार सक्सेना की बेटी दीपाली की पीड़ा देख पसीज गए। घाटमपुर के गोपालपुर के उमेश कुमार के भतीजे की मृत्यु पर मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ और लोकतंत्र सेनानी के मुद्दों को लेकर कई चक्कर के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर गुस्सा फूट पड़ा। वैयक्तिक सहायक रणधीर सिंह को लगातार सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए।
डीएम परेशान, नजूल संपत्ति का डाटा जुटाने में प्रशासन फेल
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
काजीखेड़ा के रामकुमार ने डीएम को बताया कि छह साल की बेटी दीपाली न्यूरो की समस्या से पीड़ित है। उसे लगातार इंजेक्शन लगेंगे, तभी जीवन बचेगा। इस पर तत्काल ही एलएलआर अस्पताल के चिकित्सकों को कहा गया। पता चला कि कुछ दिन पहले आए थे पर काम नहीं हुआ है। इस पर नाराज डीएम ने वैयक्तिक सहायक से लगातार निगरानी कर रिपोर्ट देने को कहा। इसी तरह मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ वर्ष 2021 से नहीं मिलने पर वह संबंधित अफसरों पर बेहद नाराज हुए।
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात
घाटमपुर के गोपालपुर के उमेश ने बताया कि भतीजे अवधेश की मृत्यु 2021 में हुई थी। तीन साल से लगातार चक्कर लगा रहे पर लाभ नहीं मिला। इस पर उन्होंने योजना का लाभ दिलाने व संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। शिवराजपुर के राकेश कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को बताया कि आपातकाल में पांच साथियों समेत जेल में रहे। कई बार लोकतंत्र सेनानी घोषित किए जाने को लेकर चक्कर लगाए पर हल नहीं निकला। जिलाधिकारी ने ADM वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिए।