KANPUR NEWS : पांचों एडीएम के कार्यक्षेत्र में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ((DM Rakesh Kumar Singh) ने बदलाव किया है। एडीएम भू अध्याप्ति और आपूर्ति से कई काम लिए गए है। ADM सिटी और फाइनेंस की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। एडीएम न्यायिक के पास पहले की ही तरह काम रहेंगे।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तबादले के बाद एडीएम को काम आवंटित किए गए है। नए काम बांटे गए है। एडीएम के कामों में बदलाव किया गया है।
समाधान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का मोबाइल फोन चोरी
नजूल की कितनी जमीन, आंकडा प्रशासन के पास नहीं
एडीएम भू अध्याप्ति अधिकारी अपने काम के साथ ही सिर्फ खनन का अतिरिक्त काम देखेगी। एडीएम आपूर्ति अपने काम के साथ ही सिर्फ हल्का वाहन का काम देखेगे। एडीएम न्यायिक के कामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ADM CITY डा. राजेश कुमार के पास अब आईजीआरएस के साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस, अभिलेखागार फौजदारी, ईआरके, वक्फ, हज समेत अन्य कई महत्वपूर्ण काम देखेंगे। ADM फाइनेंस राजेश कुमार अपने काम के साथ ही अभिलेखागार राजस्व, पटवारी, चकबंदी समेत अन्य काम देखेंगे।
हैलट में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत
तहसीलदार न्यायिक के पेशकार समेत तीन अन्य तबादले
डीएम ने अधिवक्ताओं को लगातार समय देकर मुआयना न कराने के मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल महिला लिपिक को हटाकर शनिवार को बिल्हौर भेज दिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की है। तहसीलदार न्यायिक के पेशकार समेत तीन अन्य तबादले भी किए है। समय देने के बावजूद अनीता वर्मा बिना बताए ताला बंद करके नदारद रहती थी।
अरबो की जमीन पर कब्जे की जांच को प्रशासनिक टीम गठित
अवनीश दीक्षित पर जमीन कब्जाने के आरोप में एक और FIR
इसकी शिकायत लगातार डीएम से हो रही थी। उन्होंने अनीता वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। उनका तबादला बिल्हौर तहसील कर दिया है। इसी के साथ ही सदर तहसीलदार न्यायिक के पेशकार लज्जाराम को हटाकर उनको अभिलेखागार में अनीता वर्मा की जगह भेजा गया है।
एसीएम चतुर्थ कार्यालय में तैनात इंदू को सदर तहसीलदार न्यायिक का पेशकार बनाया गया है। DM Rakesh Kumar Singh ने बताया कि अभिलेखागार में तैनात महिला लिपिक ड्यूटी के समय गायब रहती थी। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश देकर उनका तबादला बिल्हौर तहसील कर दिया गया है।