KANPUR NEWS : कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के जनता दर्शन के दौरान गुरुवार को चार ऐसे मामले सामने आए जिनको देख उनका पारा चढ़ गया।
उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को बुलाया। इसके बाद फरियादी की समस्या को अवगत कराकर तुरंत निस्तारित कराने के निर्देश दिए। इसमें आरटीई के तहत बच्चों को दो घंटे में स्कूल में प्रवेश मिला।
रिकॉर्ड रूम में टोकन व्यवस्था लागू हुई। साथ पनकी स्थित एक बिजली लाइन शुरू कराई और चकेरी स्थित निचली गंगा नहर की पुलिया का जल्द निर्माण कराने की बात कही। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अखिलेश का मानसून ऑफर ; एक्स पर दिए गए एक बयान पर हलचल
दरोगा की पिस्टल की गोली से सिपाही की मौत
बच्चों के अभिभावकों ने की शिकायत
जनता दर्शन के दौरान छात्र विधि द्विवेदी, रितिक द्विवेदी, मानसी, शिवा व युग द्विवेदी के अभिभावक अपनी शिकायत लेकर पहुंचे कि विन्यास पब्लिक स्कूल, शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत उनके बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहा है। जब कि बच्चों का सूची में नाम शामिल इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन अपात्र बताकर प्रवेश नहीं दे रहे हैं।
रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर के फोन पर हटाए गए हापुड़ SP अभिषेक वर्मा !
इसके लिए कई बार बीएसए को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यह बात सुनकर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने तुरंत बीएसए और एडीएम न्यायिक सूरज यादव को फोन कर कार्यालय बुलाया। जिलाधिकारी ने बच्चों की हकीकत को जांच कर स्कूल में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों की टीम पहले सभी अभिवावकों के घर पहुंचकर उनकी हकीकत को जाना, जांच में बच्चे मानक के अनुरूप पाए गए। इसके बाद अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से बातचीत की और बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया।
33 केवीए लाइन को शुरू कराया
वहीं पनकी पड़ाव निवासी मनीष बाजपेई ने शिकायत करते हुए कहा कि दक्षिणांचल निगम की 33 केबीए विद्युत लाइन को केडीए ने शिफ्ट किया था। लेकिन उसे शुरू नहीं किया गया। इस पर जिलाधिकारी ने दक्षिणांचल अधिशाषी अभियंता एवं शिकायतकर्ता के आपसी समझौते के आधार पर 33 केवीए लाइन को प्रारम्भ कराया ।
रिकॉर्ड रूम में जारी हुई टोकन व्यवस्था
जनता दर्शन के दौरान ज्यादातर लोगों की शिकायतें थी कि उनको रिकॉर्ड रूम से जमीनों का रिकार्ड देखने में काफी समस्या आ रही है। जिसपर जिलाधिकारी ने तुंरत एडीएम भूमि सिंकी जायसवाल को रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी साथ ही टोकन व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
एडीएम भूमि तुंरत रिकार्ड रूम पहुंची और अभिलेखागारों को प्राप्त हो रही शिकायतों का टोकन नंबर जारी कराया। अब आवेदक टोकन के हिसाब से अभिलेखों को देख सकेगा। इसके लिए एक घंटे का समय मिलेगा। अब किसी को इंतजार नही करना पड़ेगा।
अधिशाषी अभियंता तुंरत पहुंचे जांच करने
मंधना गांव के पूर्व प्रधान नीरज शिकायत करते बताया कि छतमरा-पाली (डिफेन्स कॉरिडोर) को जोड़ने वाले हलवाखांडा राजबहा, गौरिया में पड़ने वाली सिंचाई विभाग की पुलिया पूरी ध्वस्त है।
जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिलाधिकारी ने तुरंत अधिशासी अभियन्ता, प्रखण्ड निचली गंगा नहर को तत्काल मौके पर भेजकर जांच करने को कहा। तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।