KANPUR NEWS : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) ने रविवार को बिरहाना रोड पटकापुर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बड़ी फर्जीवाड़ा पकड़ा। KANPUR NEWS
रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में आने वाले लोगों के नाम फर्जी तरीके से रजिस्टर में डॉक्टर द्वारा दर्ज कर दिए गए।
फर्जी तरीके से रजिस्टर में दर्ज किए गए नामों को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने कई बार डॉक्टर से पूछा कि वो ये नाम नंबर कहां से लाई हैं, लेकिन वहां तैनात डा. दिप्टी गुप्ता कोई जवाब नहीं दे सकी। इस पर डीएम ने कहा कि न शर्म है और न ही भय है। सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर. एन. सिंह उपस्थित मिले।
LNJP अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
New Delhi Railway Station Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 मौतें
डीएम ने डायल किया नंबर
डीएम ने करीब 25 फर्जी नाम पकड़े, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए ही नहीं लेकिन रजिस्टर में उनका नाम दर्ज किया गया था। शक होने पर डीएम ने सईद निवासी पटकापुर का मोबाइल नंबर डायल किया, बात होने पर व्यक्ति ने बताया कि वो कभी स्वास्थ्य केंद्र गया ही नहीं।
कुली ने बताया NDLS भगदड़ का भयानक मंजर
डीएम ने रजिस्टर में लिखा मोबाइल नंबर मिलाया तो वह मोबाइल नंबर उलब्ध नहीं मिला। डा. दीप्ति गुप्ता से पूछने पर यह स्वीकार किया कि स्वास्थ्य केंद्र में सुबह से कोई मरीज नहीं आया है तथा उनके द्वारा समस्त प्रविष्टियां गलत रूप से अंकित की गई हैं। KANPUR NEWS
डीएम ने बताया कि, केंद्र से दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं, तो रजिस्टर में गलत प्रविष्टि कर के शासकीय दवाइयों के भी दुरूपयोग किए जाने की पूर्ण आशंका है। इस संबंध में CMO को निर्देशित किया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र के उपलब्ध कराई गई दवाइयों के स्टॉक रजिस्टर का भी मिलान कराया जाना सुनिश्चित करें।
Scrollable
मामले में डीएम ने बताया कि इस तरह के फर्जीवाड़े को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डॉक्टर दीप्ति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए हैं। साथ ही, पर्यवेक्षक अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है।