KANPUR NEWS : समाधान दिवस पर DM ने बिल्हौर सर्किल के चौबेपुर, शिवराजपुर और बिल्हौर थाने पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने थानों में कम फरियादी देख कहा कि इससे ज्यादा शिकायतें तो मेरे कार्यालय में पहुंच जाती हैं।
ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान
आप लोगों के पास फरियादी क्यों नहीं आता, क्यों कि उनका जिम्मेदारी से समाधान नहीं किया जाता। उन्होंने भविष्य में समस्याओं को जिम्मेदारी से निपटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आपके यहां की शिकायत मेरे कार्यालय तक पहुंची तो किसी की खैर नहीं।
शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पहली बार डीएम भी पहुंचे। नई व्यवस्था को लागू करने के लिए उन्होंने खुद थानों में जा-जाकर शिकायतों को सुना और तत्काल मौके पर टीमें भेजकर जमीन संबंधित मामलों को निस्तारित कराया। डीएम ने कल्याणपुर, चौबेपुर और शिवराजपुर थाना में जमीन संबंधित मामलों में सुनवाई की।
थानों में एसडीएम, तहसीलदार भी बैठेंगे
DM Rakesh Kumar Singh ने जमीनों के मामलों में आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज से नई व्यवस्था शुरू की है। थानों में जमीन से जुड़े मामलों को शहरी क्षेत्र में एसीएम व ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित SDM व तहसीलदार सुनेंगे। डीएम ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को थाना दिवस के दौरान थानों में शिकायतें सुनने के लिए लगाया है।
क्या मिर्जापुर 3 सिर्फ 18 साल से ऊपर वालों के लिए ही है ?
आषाढ़ माह में ऐसे दें भगवान सूर्य को अर्घ्य, पितृ होंगे प्रसन्न
बिल्हौर, घाटमपुर में भेजी गई टीमें
डीएम ने शिकायतें सुनने के दौरान करीब 5 टीमों को जमीन संबंधित मामलों में सुनवाई के लिए मौके पर जांच के लिए भेजा। बिल्हौर और घाटमपुर क्षेत्र में मौके पर टीम भेजकर जांच कराई गई।
जमीन बिक्री में 420 करने वालों पर करें कार्यवाही
बिल्हौर में जमीन क्रय की गई जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत पर डीएम ने राजस्व कर्मियों से कहा कि तहसील के ऐसे मामले जिनमें किसी भी भू स्वामी द्वारा एक ही जमीन को कई बार बेंचा गया हो। उन मामलों में विक्रेता को ढूंढ कर कड़ी कार्यवाही करें और देखें कि कहां-कहां उसने इसकी आड़ में सरकारी जमीन दूसरों को बेंच दी है। उन्होंने इस मामले पर जल्द ही रिपोर्ट देने की भी बात कही।
पुलिस प्रशासन द्वारा गाड़ियों के चालान में भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंची अधिवक्ताओं से उन्होंने कहा कि तथ्यों के साथ लिखित में शिकायत करें। उसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।