KANPUR NEWS : कलेक्ट्रेट में अब डिजिटल व्यवस्था की जा रही है। आपकी फाइल किस पटल पर और क्यों रूकी है एक क्लिक पर पता चल जाएगा। कई जिलों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बावजूद जिले के कर्मचारी जागरूक नहीं हो रहे हैं।
वर्किंग आवर के बाद कर्मचारियों को फोन-मेल करने पर लगेगा जुर्माना
तहसीलदार न्यायिक सदर पर निलंबन की कार्रवाई
डीएम के अल्टीमेटम के बावजूद 10 कर्मचारियों ने डिजिटल की नहीं बनवाई है। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कई दस्तावेज ऑनलाइन भेजकर डीएम ट्रायल करेंगे। ऐसे में डीएम ने समीक्षा की तो 10 कर्मचारियों की डिजिटल की नहीं बनी मिली। इससे वह नई व्यवस्था में शामिल नहीं हो सकेंगे। डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ई-ऑफिस का काम तेजी से चल रहा है। सभी की डिजिटल की को बनवाया जा रहा है। 10 कर्मचारियों ने अभी तक डिजिटल की नहीं बनवाई है। उनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।