KANPUR NEWS: आईजीआरएस में खराब रैंकिंग के बाद भी लापरवाह अफसर चिकने घडे बने हुए हैं। हीलाहवाली का आलम यह है कि डीएम राकेश कुमार सिंह (DM Rakesh Kumar Singh) ने आलाधिकारियों को नोटिस तामील करते हुए गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी है। KANPUR NEWS
नौ आलाधिकारियों को उनके कर्तव्य को बताते हुए लेटर जारी किया गया है। साथ ही 24 दिसंबर तक सभी डिफाल्टर शिकायतों को निस्तारित किया जाने का अल्टीमेटम दिया है।
Kanpur IGRS Rank : लापरवाह अफसरों पर लगाम नहीं, 75 जिलों में 74वीं रैंक
आईजीआरएस में आने वाली शिकायत के प्रति कई विभाग उदासीन है। डीएम ने नगर आयुक्त, एमडी केस्को, अपर आयुक्त व्यापार कर ग्रेड एक, एसीएम चार, एसीएम षष्ठम्, अधिशाषी अधिकारी बिठूर, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, डीआईओएस और अधिशाषी अभियंता सिंचाई को लेटर जारी किया गया है। इसमें डिफाल्टर शिकायतों को समय से निस्तारण किए जाने का आदेश दिया है।
75 जिलों में 74वीं रैंकिंग
दरअसल कई नोटिसों के बाद भी जिले की आईजीआरएस रैंकिंग गिरती जा रही है। नवंबर में जिले की रैंकिंग 75 जिलों में 74वीं रही। इसपर डीएम ने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए फिर से अफसरों को नोटिस जारी की। डीएम ने इस दफा कडी कार्रवाई की तैयारी की है। इसी के मद्देनजर अभी से अफसरों को डिफाल्टर शिकायतों के निस्तारण को लेकर लेटर जारी कर दिया गया है।