KANPUR NEWS : डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) का ट्रांसफर अलीगढ़ कर दिया गया है। उन्होंने कानपुर (KANPUR) के विकास को नई रफ्तार दी। मेट्रो के लिए जमीन अधिग्रहण, कानपुर अलीगढ़ फोरलेन, न्यू कानपुर सिटी जमीन, रिंग रोड जमीन अधिग्रहण के साथ ही कई रुके हुए विकास कामों को शुरू कराया। विशाख जी के कार्यकाल में बिना किसी अप्रिय घटना के निकाय चुनाव संपन्न हुआ।
DM VISHAKH JI को अलीगढ़ का डीएम बनाया
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कैमरे पर राहुल गाँधी को दी अश्लील गाली
जिले की कमान संभालने के चार महीने के बाद ही विधानसभा चुनाव में आयोग ने जनवरी 2022 में डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) को हटा दिया था। फिर वह पांच महीने बाद आठ जून 2022 को कानपुर लौटे। तब से वह लगातार जिले की कमान संभाले हुए थे। केडीए वीसी अरविंद सिंह के जाने के बाद डीएम विशाख जी को केडीए वीसी का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। तब से वह लगातार शहर के विकास के लिए नई-नई योजना बनाने और पुराने फंसे हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने में तत्पर थे। विशाख जी की सूझबूझ से कानपुर अलीगढ़ चौड़ीकरण का काम पूरा होकर एक तरफ का रास्ता खोल दिया गया है।
DM VISHAKH JI के ड्रीम प्रोजेक्ट फुटसल ग्राउंड का उद्घाटन
निर्विवाद रह किया काम
डीएम विशाख जी (DM VISHAKH JI) की कार्यशैली निर्विवादित रही। जिले में कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बावजूद जिले के अफसरों के साथ समन्वय स्थापित करके उन्होंने बेहतर काम करके एक नजीर पेश की।
लंबे समय से फंसे न्यू कानपुर सिटी (New Kanpur City) परियोजना के जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। रिंग परियोजना के प्रथम चरण का जमीन अधिग्रहण पूरा हो गया है।
जल्द ही उसका काम शुरू होने वाला है। डिफेंस कॉरिडोर परियोजना को रफ्तार से शुरू कराने का काम किया। 2014 से लटके आसरा आवास को पूरा कराया। काफी समय से अटके कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल को पूरा कराकर उसे चालू कराया। कई शहरों की कनेक्टिविटी कानपुर से जोड़ने में विशाख जी का अहम योगदान रहा।
सट्टे में हारने पर 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड
वकील का कबूलनामा, बोला-मेरी पत्नी से शिक्षक के अवैध संबंध थे
चकबंदी में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल