KANPUR NEWS: पीने के लिए गंदा पानी, एक्सपायरी डेट के आटे की रोटी, सरकार की ओर से मिलने वाला राशन स्टाफ घर ले जाता है। ऐसे नजारा और शिकायतें जिला विधिक सेवा प्राधिक समिति को राजकीय बाल और बालिका सुधार गृहों के निरीक्षण में मिली।
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर केंद्र सरकार को ‘सुप्रीम’फटकार
PROJECT K PRABHAS POSTER OUT: सामने आया प्रभास का लुक
शीघ्र विवाह के लिए लड़कियां सावन गुरुवार पर करें ये उपाय
समिति ने वहां बच्चों से बात की और हालातों का जायजा लिया। कई खामियां मिलने पर शिकायत डीएम से की गई है। DM VISHAKH JI ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम को कई गंभीर खामियां मिली हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी की लापरवाही सामने आई है। उनको नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है।
MALMAS 2023: मलमास में इन राशियों पर बरसेगी कृपा, मिलेगा..
भाजपा नेता ने सरकार को लगाया ‘चूना’
पानी में कीड़े रेंग रहे
समिति ने बाल सुधार गृह द्वितीय सूर्य विहार, नवाबगंज का निरीक्षण किया। प्रभारी अधीक्षिका बाल गृह में सुबह 11 बजे पहुंची, लेकिन रजिस्टर में उनके आने का समय 10.15 बजे दर्ज था। वहां पानी की टंकी पर ढक्कन नहीं मिला। टंकी में झाँक कर देखा गया तो तली में काई जमा थी और पानी में कीड़े रेंग रहे थे। बच्चे इसी टंकी का पानी पी रहे थे यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
दूध और सब्जी मैडम व स्टाफ घर ले जाता
समिति के सदस्यों ने यहां बच्चों के साथ कर्मचारियों से भी बात की। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में राशन और सब्जी आती है, लेकिन सहायक अधीक्षक, स्टॉक प्रभारी समेत अन्य लोग उसे घर ले जाते है। बच्चों को कम गुणवत्ता का खाना दिया जाता है।
राजकीय बालक गृह कल्याणपुर में बच्चों को एक्सपायरी डेट के आटा की रोटियां खिलाई जा रही थी। खेलकूद के मैदान मैं सफाई नहीं होने से घास का जंगल खड़ा था बच्चों के कंप्यूटर कक्ष में धूल की पर्तें जमा थीं। बच्चों ने बताया कि उन्हें काफी समय से दूध नहीं दिया गया है। पढ़ाई कभी-कभी ही होती है।