RAHUL PANDEY
KANPUR NEWS: लगातार कम होते और बगैर एनओसी भूजल दोहन करने वालों पर बडी कार्रवाई की रणनीति प्रशासन बना रहा है। प्रशासन के अफसरों की कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी पहले लोगों को जागरूक करने और एनओसी के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी। डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि भू जल स्तर कम होना एक बडी समस्या है। इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा साथ ही कमेटी गठित की जाएगी जो एनओसी संबंधित कार्य की जानकारी लेगी।
ग्रीनपार्क, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों में भू जल एनओसी नहीं
भू जल चोरी रोकने में विभाग नाकाम
KANPUR NEWS : भू जल के कम होने और बिना एनओसी जल दोहन की खबर JAIHINDTIMES लगातार लिख रहा है। खबर को डीएम (DM Vishakh ji) ने संज्ञान में लेते हुए इस संबंध में कमेटी बनाए जाने की बता कही है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अगर भू जल एनओसी के बगैर कार्य की एनओसी प्रदान कर रहा है तो उसपर कडी कार्रवाई की जाएगी।
सभी विभागों को लिखा जाएगा पत्र (KANPUR NEWS)
भू जल विभाग के अफसरों ने बताया कि भू जल एनओसी को लेकर सभी विभागों को पत्र लिखा जा रहा है। यह भी बताया जिन्होंने अब तक एनओसी का आवेदन नहीं किया है वह जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन कर दें। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
60 सेंटीमीटर से अधिक गिर रहा सिटी का ग्राउंड वाटर लेवल
कानपुर नगर आयुक्त पर 1.55 करोड़ का जुर्माना
लगातार घट रहा भूजल स्तर (KANPUR NEWS)
भूगर्भ जल विभाग (Ground Water Department) हर वर्ष प्री मानसून और पोस्ट मानसून आंकड़े जारी करता है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर रोड, आवास विकास, पनकी कटरा, कालपी रोड, गुजैनी, श्यामनगर, जरौली, समेत अन्य इलाकों में जलस्तर हर साल औसतन 60 सेंटीमीटर से अधिक नीचे गिर रहा है. जिन इलाकों में तेजी से ग्राउंड वाटर लेवल घट रहा है, वह शहर के महत्वपूर्ण आवासीय इलाके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।