KANPUR NEWS : फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग के चलते कानपुर में सभी सरकारी विभाग खुलेंगे। 30 और 31 यानि संडे और ईद के मौके पर भी कार्यालय खुलेंगे। KANPUR NEWS
नगर आयुक्त बोले, राहगीरों के लिए लगेंगे पचास वॉटर कूलर और प्याऊ
मौसम विभाग का अनुमान- इस बार हीटवेव के दिन दोगुने होंगे
ये निर्देश डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Sing) ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम (CM) डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान दिए। सभी अधूरे कार्य पूरे कर लें। डीएम ने सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी भी विभाग की लापरवाही की वजह से जिले की रैंकिंग में प्रभाव पड़ा तो संबंधित विभाग की जवाबदेही तय होगी।
रैंकिंग पर नहीं पड़ना चाहिए प्रभाव
डीएम ने एमडीएम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि फाइनेंशियल ईयर क्लोज होने में 3 दिन रह गए हैं।
बिजली बिलों में नहीं हो रहा सुधार
डीएम ने बताया कि बिजली बिलों की समीक्षा में पाया गया कि 1781 शिकायतें लंबित होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। 3 महीनों से विभाग में प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है।
छात्रवृत्ति योजना में लापरवाही से डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज
छात्रवृत्ति नहीं मिली तो कार्रवाई होगी
डीएम ने पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति योजना के लाभार्थियों को समय से छात्रवृत्ति मिले। किसी स्कूल प्रशासन या विभागीय लापरवाही के कारण किसी भी पात्र छात्र की छात्रवृत्ति रुकी है, तो संबंधित अधिकारियों और स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने मुख्यमंत्री आवास योजना की किश्त समय पर न दिए जाने पर के कारण खंड विकास अधिकारी भीतरगांव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने को कहा है। सभी तहसीलों में ओल्ड एज पेंशन के आवेदन एक सप्ताह में करने को कहा है। बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मौजूद रहे।
गर्मी से मिलेगी राहत, हवा की दिशा बदलने से बदला मौसम; 4 डिग्री तक गिरा तापमान
प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन