KANPUR NEWS : कानपुर के उर्सला अस्पताल (Ursula Hospital) में मरीज की छुट्टी नहीं करने पर तीमारदारों ने 2 डॉक्टरों को जमकर पीटा। युवक डॉक्टर को ढूंढते हुए हॉस्टल पहुंचे। फिर वहां डॉक्टर की पिटाई करने के बाद घसीटते हुए ब्लड बैंक की तरफ ले गए। यहां भी जमकर मारपीट की। कोतवाली एसएचओ संतोष शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। KANPUR NEWS
GSVM Medical College News : एक हजार में किसी एक को होती है ये प्रॉब्लम
बीच-बचाव करने पहुंचे दूसरे डॉक्टर को भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जब तक पुलिस नहीं पहुंची, जमकर युवकों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है।
यूपी पुलिस ने लोगों से मांगी मदद, गुप्त रहेगा जानकारी देने वाले का नाम
जेल से भागे 20 आतंकी, भारत में घुसपैठ करने की आशंका, हाई अलर्ट पर एजेंसियां
डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने कहा-
दबंगों की पिटाई से घायल डॉ. राहुल गायकवाड़ और अन्य डॉक्टर घटना के बाद से डरे-सहमे हैं। उन्होंने कहा- हॉस्टल में हम खुद असुरक्षित महसूस करते हैं। डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने कहा- आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम सभी लोग आपके साथ हैं।
इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
खून की कमी की शिकायत लेकर आया था मरीज
सोमवार को मोहम्मद कमल नाम का एक मरीज उर्सला अस्पताल पहुंचा। वह एनीमिया से पीड़ित था। मरीज डॉ. गौतम जैन के अंडर में भर्ती किया गया। रात में डॉ. राहुल गायकवाड़ राउंड पर थे। तभी मोहम्मद कमल का बेटा जबरदस्ती उसकी छुट्टी करने की बात कहने लगा।
इस पर डॉ. राहुल ने कहा कि सीनियर डॉक्टर से बात करके बताते हैं। डॉ. राहुल का आरोप है, तभी तीमारदार के बेटे ने अंकित पांडेय को फोन लगाया और उसको मौके पर बुला लिया।
अंकित पांडेय ने पहले वार्ड में ही गाली-गलौज की और कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद मैं उसे धक्का देकर अपने हॉस्टल की तरफ भाग गया। थोड़ी देर बाद अंकित अपने 8 -10 साथियों के साथ हॉस्टल पहुंच गया और वहां पर भी मारपीट करने लगा।
कानपुर आर्यनगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई से खास बात
अब इस देश में तख्तापलट, देश छोड़ कर भागीं प्रधानमंत्री
मारपीट की जानकारी होने पर सीनियर डॉ. प्रदीप मौर्या पहुंचे। इस पर युवकों ने मिलकर उन्हें भी जमकर पीटा और फिर सिर फोड़ दिया। इससे वह भी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। जैसे ही 112 की गाड़ी अस्पताल परिसर में पहुंची, युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया।
विधान परिषद में नजूल बिल अटका, भूपेंद्र चौधरी खुद विरोध में उतरे
SC-ST आरक्षण के अंदर कोटे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
ASHOK-गोल्डी समेत कई ब्रांडेड मसालों में मिला कीटनाशक