RAHUL PANDEY
डॉक्टर्स के सेवा योगदान सेवा भाव और बलिदान के सम्मान में मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और लायंस क्लब मंगलम के संयुक्त तत्वाधान में 1 जुलाई को कानपुर के हृदय रोग संस्थान, में पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार के हाथों से डॉ विनय कृष्णा, डॉ आर.के. वर्मा, डॉ जोगिंदर सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ उमेश्वर पांडे, डॉ माधुरी सहित संस्थान के डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
डॉ आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर बने, देंखे पूरी लिस्ट
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में क्या हुआ..
हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ विनय कृष्णा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का उत्सव एक समर्पित विषय पर केंद्रित होता है । जो हमें एक समान और समकालीन संचार में मदद करता है इसीलिए शायद इस बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2022 की थीम फ्रंट लाइन पर परिवारिक डॉक्टर है।
कहीं आपके पास भी बिजली कनेक्शन काटने को लेकर कोई मैसेज तो नहीं आया है…?
हथियारों से कन्हैया पर 26 वार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानिए कितनी क्रूरता से कत्ल
भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पहली बार 1 जुलाई 1991 को डॉ बिधान चंद्र राय जी के सम्मान में एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया था ।उन्होंने अपने जीवन काल में लाखों लोगों का इलाज किया तथा हजारों लोगों को सेवा भावना के लिए प्रेरित किया। एक जुलाई उनके कार्यों को याद करने तथा डॉक्टर्स के उत्कृष्ट कार्य को सम्मान देने का माध्यम है। हाल ही में करोना महामारी के दौरान दुनिया भर के डॉक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बिना रोगियों का इलाज किया।
इस कार्यक्रम में मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की सचिव अनुराधा सिंह, सुनीता कनौजिया, डॉ वारर्शी सिंह, शुभम वर्मा लायंस क्लब मंगलम के ए. स. अग्रवाल, आनंद स्वरूप, शरद अग्निहोत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।