KANPUR NEWS : कानपुर में एक ट्राला और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में चालक और ड्राइवर दोनों जिंदा जल गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। KANPUR NEWS
TRANSFER OF THREE IAS OFFICERS IN UP
ड्राइवर-क्लीनर पिकअप में फंस गए। 20 मिनट तक बचने के लिए चीखते रहे। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई भी उनके करीब नहीं गया। शव के नाम पर पुलिस को उनकी कुछ हड्डियां मिली हैं।
हादसा रविवार सुबह 5 बजे बिधनू के शम्भूहा पुल का है। हादसे के बाद पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थीं।
पुलिस ने वाहनों को पीएनसी की क्रेन की मदद से शम्भूहा पुल से हटाकर ट्रैफिक बहाल कराया। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया- दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त का प्रयास जारी है।
डीएम बोले – आप लोगों के पास फरियादी क्यों नहीं आते ?
घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- हादसे के समय हम लोग वहां से गुजर रहे थे। दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद पुल पर रुक गए। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। पल-भर में ही आग दोनों गाड़ियों में फैल गई।
हादसे के बाद कानपुर-सागर हाइवे पर लगभग एक घंटे यातायात बाधित रहा। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातायात बहाल कराया है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि हाइवे पर यातायात पर चालू है।
मांस के जलने की बदबू
पिकअप के अंदर से 2 लोगों के चिल्लाने की आवाज आने लगी। ड्राइवर और क्लीनर शायद बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गाड़ी में फंस गए थे। वह खुद को बाहर निकालने की कोशिश में चीख रहे थे। लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे। करीब 20 मिनट तक वह चिल्लाते रहे। हम गाड़ियों के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पाए। कुछ देर बाद उनकी आवाज आनी बंद हो गई। जिसके बाद हम समझ गए कि दोनों की मौत हो गई है। गाड़ी से मांस के जलने की बदबू भी आ रही थी।
हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा …
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायरकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। क्रेन से पिकअप की केबिन को रस्सी से खींचकर हटाया गया तो ड्राइवर और क्लीनर के शव जले हुए निकले। सिर्फ सीने का हिस्सा जलने से बच गया था। दोनों के हाथ-पैर पूरी तरह जल गए थे। शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि पता लगाना मुश्किल है कि ड्राइवर कौन है, और क्लीनर कौन है। पुलिस ने फावड़े से मलबे को हटाया और हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
हादसे के बाद से ट्राला ड्राइवर लापता है। आशंका है कि हादसे के बाद वह गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस को पिकअप से जले हुए 20 हजार रुपए भी मिले हैं।
ब्रिटेन की सबसे अमीर हिंदुजा फैमिली के 4 सदस्यों को जेल
बंदी की मौत पर बवाल, सीओ-सिटी मजिस्ट्रेट ने भागकर बचाई जान