KANPUR NEWS: होली आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Department) की टीम ने मंगलवार को स्वर्ण जयंती विहार में छापेमार कार्रवाई करते हुए डेढ लाख रुपए से अधिक का रंगीन पापड और कचरी को सीज किया है। KANPUR NEWS
सीएमओ और एसीएमओ को कारण बताओ नोटिस
घाटमपुर में मिली युवती की सिर कटी लाश, पुलिस बोली-
टीम ने कचरी का नमूना भी लिया। सहायक खाद्य आयुक्त सेकेंड संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार छापेमार कार्रवाई की जाएगी।
होली में पापड और कचरी की बढती बिक्री के चलते मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। खाद्य टीम ने सूचना पर स्वर्ण जयंती विहार कालोनी स्थित अजय कचरी में छापा मारा। यहां 880 किग्रा रंगीन पापड़ और 1500 किग्रा रंगीन कचरी में रंग मानक से अधिक मिला। 61,600 रुपए का रंगीन पापड और 105000 की रंगीन कचरी को सीज कर दिया है। टीम ने कुछ नमूने भी लिए हैं जिन्हें जांच को भेजा जाएगा।
KPL जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए : Avnish Awasthi
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया