KANPUR NEWS : शादियों का सीजन में सस्ती शराब की डिमांड बढ जाती है। शराब की तस्करी करने वाले हरियाणा और चंडीगढ से यह डिमांड पूरी करते हैं। KANPUR NEWS
Allahabad High Court News: जज को कहा गुंडा
आबकारी विभाग की टीम ने बिहार जा रही ट्रक से हरियाणा स्टेट की 6 पेटी शराब को पकडा। इसमें टीम को 72 बोतल बरामद हुई, यह शराब हरियाणा स्टेट से बिहार सप्लाई के लिए जा रही थी।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि शराब तस्करी और नकली शराब बनवाने वाले पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा से आने वाले वाहनों की जांच के लिए टीम बनाई गई है। बिहार जा रही छह पेटी शराब पकडी गई है। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
Aligarh CDO IAS प्रखर कुमार सिंह, DFO निधि चौहान से करेंगे कोर्ट मैरिज
हरियाणा और चंडीगढ (Haryana and Chandigarh) में शराब के रेट कम होने से इसकी डिमांड यूपी और बिहार में अधिक है। शराब तस्कर इसका फायदा उठाते हैं, जिससे प्रदेश के राजस्व को खासी हानि होती है। आबकारी विभाग ने हरियाणा से आने वाली ट्रेनों और वाहनों की जांच के लिए टीम बनाई है। टीमें इन वाहनों की जांच करेंगी और दूसरे स्टेट की शराब मिलने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बिना बार लाइसेंस छलक रहे थे जाम
आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने वाले स्थान पर छापे मारे जाने की कार्रवाई शुरू की है। टीम ने स्वरूप नगर स्थित ब्लू मून रेस्टोरेंट में छापा मारा तो यहां कई लोग जाम टकराते मिले। टीम ने यहां कई बियर की केन, वोदका बोतल और अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। रेस्टोरेंट पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस किसी भी समारोह, रेस्टोरेंट, ढाबा या होटल में शराब पिलाया जाने पर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।