Kanpur News: एक मिल्क सप्लायर ने नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड (Namaste India Food Private Limited) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक लखनऊ के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी की रिपोर्ट फजलगंज थाने में दर्ज कराई है। Kanpur News
एडीएम सिटी ने सदर तहसली में सुनीं जन शिकायतें
8 फैक्टर; तलाक के बाद अब पत्नी को इस आधार पर मिलेगा गुजारा भत्ता
आरोप है कि कम्पनी ने मिल्क सप्लायर की आईडी का प्रयोग कर बैंक से सात करोड़ रुपए का लोन करा लिया था। घटना सन 2021 की है। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी। वहां पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित ने सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी के यहां एफआईआर दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।
SHO फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड और एचडीएफसी के पदाधिकारी व कर्मचारीगढ़ों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनना और उनका प्रयोग करने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले में पीड़ित से सारे दस्तावेज मांगे गए हैं। जांच करने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘अदालतें परखें, कहीं पति के रिश्तेदार फंसाए तो नहीं जा रहे’
रुला देगा अतुल का सुसाइड नोट; 2 साल में मिलीं 120 तारीखें
मूल रूप से ग्राम तेन्दुली तहसील बिन्दकी फतेहपुर निवासी विनय कुमार मिश्रा (40) वर्तमान में दामोदर नगर बर्रा में रह रहे हैं। विनय कुमार के मुताबिक, वह किसानी और दूध का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। विनय के मुताबिक, सन 2014 में नमस्ते इण्डिया फूड प्राइवेट लिमिटेड जिसका कार्यालय 119-121 ब्लाक पी एण्ड टी फजलगंज कालपी रोड पर है। यहां के मिल्क सेन्टर पर विनय अपने ग्राम तेन्दुली एवं आस-पास के क्षेत्र से दूध का कलेक्शन करके सप्लाई का कार्य शुरू कर दिया था। काम के दौरान उक्त कंम्पनी ने विनय के सारे अभिलेख जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड फोटो आदि अपने पास पूर्व में संरक्षित कर लिये थे।
कम्पनी से जानकारी मांगी मगर मिली नहीं विनय के मुताबिक इस घटना को लेकर उन्होंने कम्पनी के कर्मचारियों से लेकर पदाधिकारियों तक से मिलकर कारण जानने का प्रयास किया गया मगर किसी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई। विनय के मुताबिक, इस घटना के बाद से वो डिप्रेशन में चला गया और मानसिक शारीरिक तौर पर अस्वस्थ्य हो गया।