KANPUR NEWS: कानपुर (KANPUR) के 3 थानों में सड़क पर नमाज पढ़ने पर 1700 लोगों पर FIR दर्ज हुई है। आरोप है कि रोक के बावजूद जाजमऊ, बाबूपुरवा और बेनाझाबर ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई। चौकी इंचार्ज ने जाजमऊ में 200 से 300, बाबूपुरवा में 40 से 50, बजरिया में 1500 नमाजियों के खिलाफ तहरीर दी है। इनमें ईदगाह कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। KANPUR NEWS
आंखों का जटिल ऑपरेशन कर लोहे के तार का टुकड़ा निकाला
आरोपी विधायक के वकील ने उनके खिलाफ ही कर दी थाने में शिकायत
विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच भिड़ंत
रोक के बाद सड़क पर नमाज पढ़ी गई नमाज
FIR के मुताबिक, ईद के दिन बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बेगमपुरवा चौकी प्रभारी बृजेश कुमार और भारी फोर्स बाबूपुरवा ईदगाह पर मौजूद था। नमाज से पहले पीस कमेटी की बैठक और इलाके के लोगों को बताया गया था कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। ईद की नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिद के अंदर ही पढ़ी जाएगी। यह भी बताया गया था कि अगर किसी नमाजी की भीड़ होने के कारण नमाज छूट जाती है, तो उसे बाद में दोबारा नमाज पढ़वाने का इंतजाम पुलिस की ओर से किया जाएगा। KANPUR NEWS
FIR पर नाराजगी जताई
FIR पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के सदस्य ने नाराजगी जताई है। मुस्लिम स्कॉलर और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मो. सुलेमान ने कहा, ”एक संप्रदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि किसी एक धर्म का राष्ट्र हो गया है।” KANPUR NEWS
मो. सुलेमान ने कहा, मस्जिद और ईदगाहों में कैंपस के अंदर ही नमाज हुई है। बाबूपुरवा में इतनी बड़ी ईदगाह नहीं है। 10 मिनट के लिए अगर जगह नहीं मिलती है, तो नमाजी सड़क पर बिछा लेते हैं। बाबूपुरवा में भी इसी तरह सड़क पर नमाज हुई। लेकिन, बाबूपुरवा के दरोगा ने FIR दर्ज करा दी। KANPUR NEWS
उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि मुकदमा सड़क पर नमाज पढ़ने का नहीं हुआ है। बल्कि, लोकसेवा में बाधा डालना, जो गंभीर अपराध है। दूसरी महामारी अधिनियम की धारा लगाई है। यह हमारी हुकूमत का माइंड सेट है, जिस पर इस तरह के उत्साहित पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं। यह निंदनीय है, समाज के लिए ठीक नहीं है।” KANPUR NEWS
धारा-144 लागू होने के बाद पुलिस की नहीं मानी
इसके बावजूद ईद के दिन सुबह 8 बजे ईदगाह में नमाज शुरू होने के ठीक पहले अचानक सैकड़ों की भीड़ ईदगाह के सामने सड़क पर जमा हो गई। रोक के बाद सभी ने सड़क पर चटाई बिछाकर नमाज शुरू कर दी। उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बाद भी पुलिस की बात नहीं मानी। KANPUR NEWS
जिले में धारा-144 लागू होने के बाद पुलिस की नहीं मानी। इसके चलते चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने ईदगाह कमेटी के सदस्यों और वहां नमाज पढ़ने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज से रोक के बाद सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। KANPUR NEWS
इन धाराओं में दर्ज की गई रिपोर्ट
बाबूपुरवा पुलिस ने नमाजियों के खिलाफ धारा-186 (सरकारी काम में बाधा डालना, धारा-188 (धारा-144 का उल्लंघन कर भीड़ जुटाना), धारा-283 (भीड़ जुटाकर रास्ता रोकना), धारा – 341 (सदोष अवरोध) और लोक सेवा में बाधा डालना और धारा- 353 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। KANPUR NEWS
बजरिया थाने पर 1500 लोगों पर FIR
मामला सामने आने के बाद मरकजी ईदगाह बेनाझाबर में रोक के बावजूद सड़क पर नमाज पढ़ने पर ईदगाह कमेटी और उनके सदस्यों समेत 1500 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बजरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक, ईद पर बेनाझाबर स्थित बड़ी ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मियों के मना करने के बाद भी लोग नहीं माने और सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया और जाम लगने लगा। जिसे लेकर SI ओमवीर सिंह ने ईदगाह कमेटी सहित 1500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। KANPUR NEWS
ईवीएम की गलतफहमियों को दूर करेगा मॉकपोल
भाजपा मेयर सीट को लेकर सांसद विधायक में बढी तकरार
जाने- महापौर पद की प्रत्याशियों की संपत्ति
KANPUR NIKAY ELECTION : इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन