RAHUL PANDEY
चकेरी थाने की पुलिस ने सपा विधायक के भाई के खिलाफ तीन तलाक की एफआईआर दर्ज की है। पीड़िता ने अपने जेठ और जेठानी को भी आरोपी बनाया है। सपा विधायक के खिलाफ कानपुर पुलिस के सुनवाई नहीं करने पर पीड़िता मुख्यमंत्री कार्यालय में पेश हुई थी। सीएम दफ्तर से आदेश के बाद कानपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि सीएम ऑफिस से आदेश के बाद चकेरी थाने की पुलिस ने फरहान सोलंकी और उसके भाई इमरान व भाभी रूबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। KANPUR NEWS
बाबा की ‘बिरयानी’ पर फिदा रहे अफसरों ने तीन साल पहले दी थी क्लीनचिट
UP IAS TRANSFER : 11 आईएएस अफसरों के तबादले
KANPUR NEWS : बनारसी स्वीट हाउस के मालिक का बेटा गिरफ्तार
रोंगटे खडा कर देगा 2 मिनट और 51 सेकंड का BRAHMASTRA का ट्रेलर
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई
डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा का निकाह 25 मार्च 2009 को विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के भाई फरहान सोलंकी से हुआ था। दोनों से तीन बच्चे भी हैं। अंबरीन का आरोप कि फरहान का एक शादीशुदा महिला से संंबंध हो गया था। इस वजह से आए दिन मारपीट और दहेज की मांग करता था। इसमें उसका भाई इमरान और उसकी पत्नी भी सहयोग करती थी। 8 अक्टूबर को 2019 को फरहान ने तीन तलाक देकर उसे बेदखल कर दिया। इसके बाद से वह मायके में रहती है। तीन साल से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने के लिए पुलिस कमिश्नर दफ्तर के चक्कर काट रही लेकिन विधायक के रसूख के आगे कहीं सुनवाई नहीं हुई। तब जाकर अंबरीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।