KANPUR NEWS : 12 करोड़ की सरकारी जमीन की खतौनी में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ आखिरकार कोतवाली थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज हो गई। KOTWALI पुलिस ने अभिलेखागार की एआरके, जमीन को खरीदने व बेचने वाले दो कारोबारियों और नकल लेने वाले के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस कमिश्नर ने सात पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
अब पुलिस जांच पड़ताल करके सीसीटीवी के फुटेज से फर्जीवाड़े में संलिप्त अन्य को पकड़ेगी। एआरके को नोटिस जारी करके उनका पक्ष मांगा गया है। जवाब आते ही आगे की कार्रवाई होगी। अब हर बिन्दु पर छानबीन पुलिस करेगी।
एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ पर लिपिक सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कानपुर में भरे बाजार युवक की हत्या
क्या है ‘अंधश्रद्धा कानून’, जानिये
खुल गया स्टेशनरी बिजनेसमैन की हत्या का राज
राजस्व गांव बगदौधी परगाही कछार में जमीन में फर्जीवाड़ा के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभिलेखागार की एआरके साधना, तायल पाइप इंडस्ट्रीज के निदेशक सुशील कुमार, फेलोरा इनफ्राविल्ड के निदेशक शशि गौड़ व दिनेश कुमार राठौर मामले में नामजद हैं।
जुलाई से नए आपराधिक कानून होंगे लागू
यूपी की इस सीट पर रुक जाएगा उपचुनाव!
बता दें कि DM से मामले की शिकायत की थी। उसके बाद बगधौली कछार, परगही कछार की जांच की गई। जांच में सामने आया कि 1404 से 1409 की खतौनी खाता संख्या 296 अनुसूचित जाति के वंशीलाल की है। उक्त जमीन प्रशासन से बगैर अनुमति लिए लायल पाइप इंडस्ट्रीज के निदेशक सुशील कुमार ने खरीद ली। इसके बाद जमीन को कृषि से आवासीय में तबदील कराकर ऋण ले लिया। ऋण अदा न करने पर जमीन की नीलामी भी करा दी। मामले में शिकायत होने पर जिलाधिकारी ने जांच कराई तो अभिलेखागार लिपिक की मिलीभगत सामने आई।