Kanpur News : उर्सला अस्पताल के ICU में मंगलवार देर रात फायरिंग की गई। रात डेढ़ बजे निष्प्रयोज कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स की ओर से गोली चलाई गई।
UPPSC Exam : 22 दिसंबर को Kanpur के 58 केंद्रों पर परीक्षा, 25280 अभ्यर्थी
गोली आईसीयू में इमरजेंसी रास्ते से होते हुए नर्सिंग स्टेशन के पास जाकर गिरी। गनीमत रही कि मौके पर नर्सिंग स्टाफ आईसीयू में मरीजों की देखरेख कर रहा था, नहीं तो बड़ी अनहोनी होती। निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि स्टाफ की सूचना पर पुलिस को 112 पर शिकायत की गई।
कंडम कॉलोनी के शख्स ने चलाई गोली
जिसके बाद मौके पर गोली के निशान ओर गोली का खोखा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि निष्प्रयोज कॉलोनी में पुलिस ने दबिश दी और कॉलोनी में रहने वाले एक आरोपित को पुलिस ने घर से ही पकड़ा, लेकिन आरोपित कपड़े पहनने के बात करते हुए पीछे वाले गेट से भाग गया। अब पुलिस आरोपित की पकड़ में दबिश दे रही है।
Scrollable
जल्द गिर जाएंगे कंडम कॉलोनी
अस्पताल के निदेशक ने बताया कि पिछले कई वर्षों से निष्प्रयोज कॉलोनी में बड़ी संख्या में अराजक लोग रह रहे हैं। जिन्होंने पिछले दिनों अस्पताल के वॉर्ड में कुछ डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की थी। डीएम ने इस संबंध में कमेटी गठित की है। अब कंडम कॉलोनी में रहने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। सभी मकान में नोटिस जारी हुए हैं।