KANPUR NEWS : पिज्जा हट (Pizza Hut) में खराब खाने की शिकायत IGRS में की गई। इसमें बताया गया कि पिज्जा हट में मिलने वाले खाद्य पदार्थ काफी खराब है।
बाजार में अब नहीं बिकेगा A1 और A2 के नाम से दूध, घी और मक्खन
CCTV से लैस किए गए 69 सेंटर, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
Kanpur police recruitment exams
इसपर बीते रोज खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग (Food and Drug Safety Department) की टीम में बडा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल स्थित पिज्जा हट शॉप पर छापेमार की। यहां पिज्जा हट में पनीर और चिकन के नमूने लिए गए। वहीं खाद्य विभाग के आलाधिकारी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हैं।
एडीएम सिटी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिज्जा हट से दो खाद्य पदार्थ का नमूने लिए गए हैं। इनको जांच के लिए लैब भेजा गए हैं। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।