KANPUR NEWS : त्योहारों के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि विभाग (Food and Drug Administration) ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान किदवई नगर स्थित शारदा प्रोडक्टस कोल्ड स्टोरज का निरीक्षण किया गया। यहां रखे खोये की गुणवत्ता खराब होने के संदेह पर 15,540 किलोग्राम खोवे को सीज कर दिया गया। इसकी कीमत 39 लाख के करीब है।
हाईस्कूल के लड़के और टीचर के सेक्स स्कैंडल का केस
नवरात्रि के पांचवें दिन दुर्लभ ‘शोभन’ योग
वहीं टीम ने खाये के तीन नमूने जांच के लिए लिए हैं। सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच को लेकर टीम बनाई गई है। कोल्ड स्टोरज में जांच के दौरान रखे खोवे की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली। इस पर माल को सीट किया गया है। खोवे के नमूने लिए गए हैं जिन्हें लैब भेज कर जांच कराई जाएगी।
रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई
सहायक खाद्य के मुताबिक खोया के सैंपल लिए गए हैं। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे माल को सीज कर दिया गया है। बता दें कि नवरात्रि और दशहरा त्योहार को लेकर बड़ी मात्रा में खोया को सुरक्षित किया गया था। माल की बिक्री को भी रोक दिया गया है। खोया मिलावटी होने के शक में 3 सैंपल भरे गए हैं। खोया को 400 रुपए प्रतिमाह प्रतिनग के आधार पर कोल्ड स्टोर में रखा गया था। त्योहार आते ही कानपुर की मार्केट में बड़ी मात्रा में नकली खोया और इससे बनी मिठाईयों को सप्लाई बढ़ जाती है। डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद भी मिलावटखोर सक्रिय होकर बाजार में नकली खोया खपाने में कामयाब हो जाते हैं।