KANPUR NEWS : सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के द्वारा ब्राह्मण चिकित्सको को उत्कृष्ठ सेवा देने के लिए रतनलाल नगर स्थित दून स्कूल में सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया, सुरेश अवस्थी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर अवस्थी, प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर अवस्थी, (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा, डॉ. शरद बाजपेयी द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर किया गया I KANPUR NEWS
HARYANA BREAKING NEWS : गुरुग्राम तक पहुंचे उपद्रवी
कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की क्लासमेट ने की हत्या
केंद्र ने कहा- हमें SUPREME COURT की निगरानी में जांच से आपत्ति नहीं
योगी बोले- ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा
अपने संबोधन में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई है तथा परिषद के द्वारा निरंतर ब्राह्मणों को एक करने की जो मुहिम चलाई जा रही है वह काबिले तारीफ है उन्होंने ब्राह्मणों को अपने बच्चों को संस्कार एवं संस्कृति की विस्तृत जानकारी देने तथा अपनाने की बात कही मंच से संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा की इस सृष्टि पर ब्राम्हण ही है जो सभी जाति धर्म वर्ग को एकजुट निरंतर करता आ रहा है ब्राह्मण समाज सत्ता का नहीं बल्कि सर्व राष्ट्रहित की कल्पना के तहत काम करता हैं। इसका सहज उदाहरण मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवं यदुवंशी भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान हमारे ब्राह्मण महर्षियों ने रामायण में किया है। ब्राह्मण को आम जनमानस ऐसे ही ब्राह्मण देवता नहीं कहता क्योंकि ब्राह्मण ही है जो संपूर्ण सृष्टि के उत्थान एवं विकास को संकल्पित भावना से ओतप्रोत करता आ रहा हैं।
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
सर्व ब्राह्मण विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर अवस्थी ने अपने संबोधन में बताया कि मौजूदा समय में सर्व ब्राह्मण विकास परिषद भारतवर्ष की सबसे बड़ी ब्राह्मणों की ताकत बनकर उभरी है परिषद में लाखों ब्राह्मणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सदस्यता ग्रहण कर ब्राह्मणों को एकजुट करने की मुहिम चला दी है I राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जो ब्राह्मणों का सम्मान करेगा वही देश पर राज करेगा के नारे लगाते हुए कहा कि आगामी 20 अगस्त को बुंदेलखंड क्षेत्र में करीब 20 हजार ब्राह्मणों को एकजुट करने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा एवं मध्य प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे I उन्होंने खुले मंच से कानपुर के विधायक महेश त्रिवेदी एवं सुरेंद्र मैथानी से बुंदेलखंड क्षेत्र में होने जा रहे ब्राह्मण महा सम्मेलन में उपस्थित रहने की बात कही। KANPUR NEWS
PUJA PATH NIYAM: पूजा के दौरान जमीन पर न रखें ये चीजें, वरना…
अगर आपकी आंखों में भी हो रही हैं ये समस्याएं तो हो जाएं सावधान
कार्यक्रम के दौरान 71 ब्राह्मण चिकित्सको को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से डा. शरद बाजपेई, (प्रो.) डा. विकास मिश्रा, डॉ. वी. एन. त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र अवस्थी (पार्षद), डा. सोबी पांडेय, डा. (मेजर) पूर्णिमा दीक्षित, डा. उमेश पालीवाल, डा. प्रवीण सारस्वत, डा. सुकांत पांडे, डा. प्रदीप त्रिपाठी, डा. पीयूष मिश्रा, डा. हेमंत मोहन, डॉ. अखिलेश बाजपेई, अमरप्रीत सिंह भारद्वाज, हरप्रीत सिंह भारद्वाज, विनोद शुक्ला, डा.अमित दीक्षित, डा. आरएन द्विवेदी, पुष्पा तिवारी, नरेंद्र पांडे, डा. आरती मोहन सहित अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया गया I इस कार्यक्रम का संचालन (प्रो.) डॉ. विकास मिश्रा (महामंत्री कानपुर प्रांत) द्वारा किया गया l