Kanpur News : कानपुर में मेघदूत होटल के मालिक के घर के एक भाग में कब्जा करने के मामले में जेल गए प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय (Former Press Club General Secretary Kushagra Pandey) को शनिवार को जमानत मिल गई।
जिला जज कोर्ट में हुई सुनवाई में मेघदूत होटल के मालिक ने कोर्ट में समझौता नामा पेश कर दिया। जिसके बाद कुशाग्र को जमानत मिल गई।
बीती 25 नवम्बर को कोतवाली पुलिस ने मेघदूत होटल के मालिक अशोक कुमार मल्होत्रा की तहरीर पर कुशाग्र पाण्डेय समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी दिन शाम को पुलिस ने कुशाग्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कुशाग्र पाण्डेय की जमानत को लेकर शनिवार को डीजे कोर्ट में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के वकील शैलेन्द्र पाण्डेय और शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि कोर्ट में अशोक कुमार मल्होत्रा ने समझौता नामा पेश किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी उनके कब्जे वाले भाग की चाभी मिल चुकी है और अवैध कब्जा खत्म हो गया है।
इसके साथ ही यह भी बताया कि जो सिविल में केस चल रहा है वो भी वापस लिया जाएगा। इसी समझौता नामा पर एक-एक लाख की दो जमानत बांड दाखिल करने के आदेश कोर्ट ने देते हुए कुशाग्र पाण्डेय की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।