ARTI PANDEY
कानपुर: हैलेट (Hallett Hospital) के जच्चा बच्चा अस्पताल में रोगी को एक्सपायरी तिथि का एंटी बायोटिक इंजेक्शन लगाए जाने की जांच रिपोर्ट कमेटी ने जीएसवीएम (GSVM) मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला (Dr. Sanjay Kala) को सौंप दी है। डॉ. काला यह रिपोर्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को लखनऊ जाकर सौंपेंगे।
स्वरूप नगर में 100 करोड़ रुपये में आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स बनेगा
एडीसीपी से छिना डायल 112 का चार्ज, डीसीपी क्राइम कर रहे जांच
एक्सपायरी तिथि का इंजेक्शन लगाए जाने संबंध में प्रकरण के उजागर होने के बाद डिप्टी सीएम पाठक ने लखनऊ में मामले की जांच कराए जाने संबंधी बयान दिया था। उसके बाद उनके कार्यालय से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को फोन करके सात दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई थी। यह बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने इस प्रकरण में चार लोगों को दोषी पाया है।
इस मामले में कार्रवाई डिप्टी सीएम ही तय करेंगे। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि रिपोर्ट गोपनीय है। बंद लिफाफे में है। जांच कमेटी का गठन हैलट के औषधि प्रभारी डॉ. एसके गौतम की अध्यक्षता में किया गया था। इसमें सीएमएस समेत तीन सदस्य रहे हैं। कमेटी ने प्रकरण से जुड़े सभी स्टाफ के बयान लिए थे।
बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को करना चाहते हैं कंट्रोल, तो इनका करें सेवन
WHATSAPP पर ये नया स्कैम बना देगा कंगाल
नगर निगम की लापरवाही से सिर्फ कागजों पर ही बने सके टेंपो स्टैंड
साल के पहले सूर्य ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सावधान