KANPUR NEWS: कानपुर के गोविंद नगर (Govind Nagar) क्षेत्र की रतनलाल नगर पुलिस चौकी में गुरुवार को 100-150 महिला और पुरुषों ने चौकी का घेराव कर हंगामा किया। KANPUR NEWS
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन
भीड़ का आरोप था कि शहर में सर्व धर्म समाज के नाम पर काम करने वाली एक संस्था ने शादी कराने के झांसा देकर सैकड़ों लोगों के साथ लाखों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया। इलाकाई लोगों का गुस्सा देखते हुए गोविंद नगर थाने की फोर्स भी पहुंची। पुलिस ने भीड़ को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है थाना पुलिस को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Kanpur JCP विपिन कुमार मिश्रा समेत 57 IPS अफसरों को प्रमोशन
गुरुवार की देर शाम एकाएक भीड़ रतनलाल नगर चौकी एक युवक को पकड़कर पहुंची। भीड़ का हंगामा देखकर पुलिस ने मामले की जानकारी की। जिसपर भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि सर्व समाज फाउंडेशन के नाम से बिठूर रोड सिंहपुर में एक संस्था संचालित हो रही है। जो कि लोगों का सामूहिक विवाह कराती है। आरोप है कि इस संस्था को संचालित करने का कार्य धर्मेन्द्र नाम का युवक कर रहा है।
भीड़ के मुताबिक…
आरोपी लोगों की शादी कराने का झांसा देता था और उनसे 11 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन का लेता था फिर कहता था कि 50 हजार रुपए और दो तो दहेज का सामान और एक बाइक भी मिलेगी। झांसा देकर जिससे जितना रुपया मिलता गिरोह ऐंठ लेता था।
मोतीझील बुलाया था शादी के लिए
धर्मेन्द्र और उसके गिरोह ने सैकड़ों लोगों से शादी कराने की आड़ में लाखों रुपयों की ठगी को अंजाम दिया। साथ ही सभी को शादी के लिए गुरुवार को मोतीझील पहुंचने के लिए कहा जब कुछ लोग वहां पर पहुंचे तो वहां कोई कार्यक्रम आयोजित न होने की जानकारी मिली।
कार्यक्रम न होने पर भीड़ धर्मेन्द्र के किराए के मकान जी ब्लॉक गुजैनी पहुंच गए। जहां से धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ लापता हो गया था। मौके पर भीड़ को धर्मेन्द्र का बेटा मिला। जिसे उठाकर भीड़ पुलिस चौकी ले आई।
Promotion of IAS officers : 95 IAS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा, पढ़िए लिस्ट