KANPUR NEWS : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), कानपुर शाखा एवं दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर सिंघी अस्पताल गोविंद नगर में लगाया गया। इसमें 413 लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में हड्डी और लीवर से संबंधित मरीज अधिक आए। KANPUR NEWS
तहसीलदार न्यायिक सदर पर निलंबन की कार्रवाई
विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
गोविन्द नगर स्थित सिंधी संघ हास्पिटल में आयोजित शिविर मे आईएमए के विशेषज्ञ महिला रोग एवं प्रसूति डॉ. रेनू भाटिया, दंत रोग चिकित्सक डॉ. आलोक चतुर्वेदी, नाक-कान-गला रोग चिकित्सक डॉ. बृजेन्द्र शुक्ला, न्यूरो सर्जन डॉ. अमित गुप्ता, गैस्ट्रो चिकित्सक डॉ. विनय सचान, मेडिसिन संबंधित डॉ. अनिकेत त्रिपाठी, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल सहाय, किडनी रोग की डॉ. अर्चना भदौरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव दुबे, बाल रोग चिकित्सक डॉ. धर्मपाल हाण्डा, ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज वरियानी, हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. दीपक श्रीवास्तव, फैमिली फिजीशियन डॉ. अम्बिका प्रसाद ने 413 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
इसमें से 164 लोगो ने डॉक्टर से परामर्श उपरांत जाचं भी करवाई। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
अब इतने मंजिल का मकान ही बना पाएंगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगी माफी
समाज सेवी के हाथों हुआ शिविर का शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेवक हीरालाल खत्री, विशिष्ट अतिथि IMA की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर का संचालन दिव्य दृष्टि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम खत्री ने किया। विशेषज्ञो द्वारा कैंप मे आये हुए लोगो को स्वस्थ रहने के कई उपाय भी बताए गए। इस मौके पर आनन्द राजपाल, जय हेमराजानी, घनश्याम सचदेवा, मनोहर भोजवानी, दीपक राजानी, राजकुमार लालवानी, चन्द्रभान मोहनानी, मनोज आडवाणी, अशोक मंगलानी, राजकुमार मोटवानी, कमल आसरानी आदि लोग मौजूद रहे।
अब इतने मंजिल का मकान ही बना पाएंगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगी माफी
खतरे के निशान के ऊपर बह रही राप्ती और सरयू, 25 से ज्यादा गांव डूबे
यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया पॉलिसी