Kanpur News : कलेक्ट्रेट में 24 कर्मचारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है। DM राकेश कुमार सिंह ने प्रमोशन की सूची जारी कर दी है। इसमें तीन वरिष्ठ सहायकों को प्रधान सहायक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वहीं, 21 कनिष्ठ सहायकों को प्रमोशन देकर वरिष्ठ सहायक बना दिया गया है।
47 शहरों में शीतलहर, 5° तक गिरा पारा, फिर बारिश के आसार
ADM CITY डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि कैलाश वर्मा, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार अब वरिष्ठ से प्रधान सहायक बन गए हैं। वहीं, मो. आसिफ, आनंद प्रकाश, सोनम दुबे, शिखा, जितेंद्र कुमार भट्ट, स्वप्निल साहू, रवि राजपूत, आकांक्षा सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, इंदू प्रजापति, अतुल कुमार, सिराज हुसैन कनिष्ठ से वरिष्ठ सहायक बन गए हैं। इसी तरह, नितिन कश्यप, आकांक्षा सक्सेना, सोमिल दीक्षित, अपूर्वा तिवारी, अविजित मिश्रा, गोविंद शिवहरे, प्रियांशी शुक्ला, आकांक्षा यादव और राजेश श्रीवास्तव प्रमोशन पाकर कनिष्ठ से वरिष्ठ सहायक बन गए हैं।