KANPUR NEWS : कानपुर में आतिशबाजी करने वाले शौकिनों के लिए यह राहत की खबर है। पटाखों की थोक बाजार चारों जोन में लगाए जाने की तैयारी पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate) कर रही है। इससे खरीददारों का समय तो बचेगा ही है, साथ में जगह जगह लगने वाले यातायात जाम पर भी कमी आएगी। KANPUR NEWS
Haryana Election Result : रुझानों में तीसरी बार BJP सरकार, भाजपा 6 जीती
बारिश से फसलें खराब, 2043 किसानों को 71 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा
अफसर अभी दुकानों के लिए जगह ढूंढ रहे हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त विपिन मिश्रा ने बताया कि पटाखों की थोक की दुकानों को चारों जोन में लगवाए जाने की तैयारी की जा रही है। अभी दुकानों के स्थान का चयन नहीं किया गया है।
दीपावली में पटाखों की डिमांड काफी बढ जाती है। पिछली दफा पटाखों की थोक बाजार मोतीझील ग्राउंड में लगी और उससे पहले जाजमऊ में यह बाजार लगती थी। कुछ कानूनी कारण से इस दफा यह बाजार मोतीझील ग्राउंड में नहीं लग सकेगी। अब पुलिस प्रशासन नए स्थान की तलाश कर रहे हैं। इस दफा पुलिस पटाखा बाजार को चार जोन में बांटने की तैयारी कर रहा है। विभाग का कहना है कि जोन में बाजार बांटे जाने का फायदा खरीददारों का होगा। वहीं इससे पहले भी हर जोन और रेलवे ग्राउंड में थोक बाजार लगाने का प्रस्ताव पुलिस ने कारोबारियों को दिया था। इस पर विमर्श के लिए कारोबारियों ने समय मांगा था। हालांकि, अधिकांश कारोबारी दोनों प्रस्ताव से सहमत नहीं थे।
अस्पतालों, होटलों, फैक्ट्रियों को भूगर्भ जल विभाग ने जारी किया नोटिस
बड़ा चौराहा से नरोना चौराहा, घंटाघर के मंदिर के सामने बंद रास्ते को खोला जाए
अपर पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि केवल हल्की आवाज के पटाखों का विक्रय किया जाएगा। दुकान पर आग बुझाने के लिए 10 किलोग्राम के फायर एक्सटिंग्यूशर का होना अनिवार्य है। किसी देवी देवता के चित्र लगे पटाखों की बिक्री नही की जाएगी। केवल उन पटाखों की बिक्री की जाएगी जो पर्यावरण संरक्षण को हानि न पहुचाएं। स्वीकृत मात्रा से अधिक आतिशबाजी विक्रय स्थल पर नहीं रखी जाएगी। इसके साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन व नियमों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीसीपी अपराध, डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी पश्चिम व मुख्य अग्निशमन अधिकारी उपस्थित रहे।
जाने, बार एसोसिएशन चुनाव का कब होगा नामांकन और मतदान
KDA NEWS : दुकान, प्लॉट, नर्सिंग होम, पेट्रोल पंप के लिए जमीन खरीदने का मौका
उर्सला अस्पताल, सेन और डीएवी कॉलेज नजूल भूमि पर, प्रशासन ने सूची शासन को भेजी