KANPUR NEWS : कानपुर मालरोड स्थित क्लाउड हाउस में शराब की दुकान खोलने के लेकर व्यापारी और बजरंग दल के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि आबकारी विभाग ने बिना मानक अनुरूप लाइसेंस दिया है। हंगामें की जानकारी के बाद एसीपी कैंट और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की गई। KANPUR NEWS
इरफान सोलंकी आगजनी केस में फैसला 6 अप्रैल को आएगा
व्यापारी माडल शॉप बंद करने को लेकर अडे रहे। सूचना पर एसीएम दो और जिला आबाकारी अधिकारी पहुंचे और मौका मुआयना किया। अब मॉडल शॉप मानक अनुरूप है कि नहीं इसकी जांच कमेटी करेगी। इसमें एसीपी कैंट, जिला आबकारी अधिकारी और एसीएम दो होंगे। फिर से पूरी जांच होगी अगर मानकों के विपरीत दुकान खोली गई होगी तो यंहा से हटा दी जाएगी। हंगामा कर रहे लोगों को दो दिनों में जांच रिपोर्ट आने के आश्वासन देकर शांत कराया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने जांच रिपोर्ट आने तक मॉडल शॉप में किसी प्रकार की बिक्री पर रोक लगा दी है।
घर वालों को आयकर विभाग में नौकरी की बात बोल खरीद ली कार
अरबपति सेलेब्स का हुआ एलान, ये स्टार सबसे अमीर
मालरोड के क्लाइड हाउस में मॉडल शॉप खोले जाने से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप है कि काम्प्लैक्स में कई कोचिंग सेंटर हैं जहां लडके लडकियां पढने आते हैं। साथ ही पीछे की ओर रेजिडेंशियल फ्लैट हैं। फिर भी यहां मॉडल शॉप खोले जाने का लाइसेंस आबकारी विभाग ने दे दिया। मॉडल शॉप के मालिक और वहां काम करने वालों ने उनके साथ मारपीट की। हंगामे की जानकारी पर एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। सडक पर बैठे व्यापारियों को हटाने को लेकर पुलिस के बीच काफी कहासुनी हुई। एसीपी कैंट के काफी समझाने के बाद रोड खाली कर वहां से हटे। मॉडल शॉप बंद कराने को लेकर अडे रहे। इसपर एसीपी कैंट ने एसीएम दो ज्वाला प्रसाद को मौके पर बुलाया। एसीएम दो ने बताया कि जांच के बाद ही मॉडल शॉप खोले जाने की अनुमति दी गई है। इसके बाद भी व्यापारियों का हंगामा जारी रहा। हंगामा बढता देख मौके पर जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया भी आ गए। अधिकारियों ने पूरे परिसर का मौका मुआयना किया। इसके बाद कमेटी के जांच का आश्वासन व्यापारियों को दिया गया। फिर से पूरी जांच होगी अगर मानकों के विपरीत दुकान खोली गई होगी तो यंहा से हटा दी जाएगी। साथ ही जिला आबकारी अधिकारी ने जांच रिपोर्ट आने तक शराब की बिक्री पर रोक का आदेश दिया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि कमेटी जांच करेगी मॉडल शॉप मानक अनुरूप है कि नहीं इसके बाद ही दुकान को हटाने का आदेश दिया जा सकेगा। एसीएम दो ज्वाला प्रसाद ने बताया कि हंगामे की सूचना पर मौके पर पहंुचा था। अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
बंद हो जाएगी GOOGLE की ये खास सर्विस
एसीपी से कई दफा हुई बहस
हंगामा कर रहे व्यापारियों को एसीपी कैंट समझाने की कोशिश करती रहीं। इस दौरान व्यापारियों और एसीपी कैंट से कई दफा बहस भी हो गई। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। रोड ब्लाक किए बैठे व्यापारियों को करीब आधे घंटे बाद किसी प्रकार एसीपी ने समझा कर सडक खुलवाई।