RAHUL PANDEY
KANPUR
कानपुर में कोरोना (Corona in Kanpur) के केस बढते ही स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। CMO ने टेस्टिंग की संख्य बढाने और तेजी के आदेश दिए हैं। सभी बस स्टाप, रेलवे स्टेंशन और एयरपोर्ट पर मेडिकल की टीमें तैनात कर दी गई हैं। बाहर से आने वालों की टेस्टिंग की जा रही है और होम क्वारंटाइन को कहा जा रहा है। वहीं कानपुर जेल में दस कोरोना पाजिटिव (Corona positive) आने पर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीएमओ डाक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि कोरोना टेस्टिंग बढाई जाएगी साथ ही बाहर से आने वालों की भी जांच की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! क्यों करने पड़े थे बाल ब्रह्मचारी हनुमान जी को विवाह, पौराणिक कथाएं साहब का नहीं उठा फोन, कानपुर समेत 25 डीएम व चार कमिश्नर को नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है विनायक #GANESH CHATURTHI व्रत, पढ़ें… UTTAR PRADESH: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे बीयर और शराब के दाम #KANPUR BREAKING : जेके कॉटन मिल की गिरी दीवार, मचा हड़कंप #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित
शहर में कोरोना केस (CORONA) एक दफा फिर पैर पसारने लगा है। जिला कारागार में दस कैदियों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग कोई भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा (CMO Dr. Anil Mishra) ने बताया कि चौबेपुर अस्थायी जेल से 76 कैदी जिला कारागार आए थे। बीते रोज औचक निरीक्षण में इनके टेस्ट कराए गए जिनमें से दस कोरोना पाजिटिव हैं। इसके बाद से इनको क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही 250 कैदियों का टेस्ट किया गया है। जेल अधीक्षक और मेडिकल अफसरों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है।
UTTAR PRADESH: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेेकर हाईकोर्ट का बडा फैसला #KANPURNEWS : गंगा बैराज बनेगा पर्यटक हब, स्पीड बोट में गंगा नदी राइड समेत कई आकर्षक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज #KANPURNEWS : मूलगंज में व्यापारी से लूटे 1 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार
4000 की जाएगी सैंपेलिंग
CMO ने बताया कि शहर में टेस्टिंग अब और बढाई जाएगी। पहले 2000, 3200,3600 तक की टेस्टिंग एक दिन में हो रही थी। अब 4000 लोगों की टेस्टिंग एक दिन में की जाएगी। बस स्टाप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी मेडिकल स्टाफ तैनात किए गए हैं। corona पाजिटिव लोगों के कान्टेक्ट में आने वालो की भी ट्रेशिंग की जा रही हैं। इन सबको होम क्वारंटाइन (Home quarantine) को कहा जाएगा साथ ही जरूरी होने पर मेडिकल कालेज में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना पाजिटिव आने वालों के क्वारेंटाइन के लिए एक सरकारी और एक प्राइवेट अस्पताल की व्यवस्था की गई है।
कानपुर में एक्टिव केस की संख्या 89 है। अब तक 33123 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें 32195 अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज से ठीक हो चुके हैं। हैलट अस्पताल के मेटरनिटी विंग कोविड अस्पताल में इस वक्त 14 संक्रमित भर्ती हैं जिनमें एक ऑक्सीजन पर है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3885 सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं।